गुजरात विधानसभा अध्यक्ष: बाबा साहब अंबेडकर के गुरु थे ब्राह्मण 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

रायपुर। आज हम ब्राह्मण को एक शेष के भाव से नही देख सकते। हमें समझना होगा कि जो ज्ञान की राह पर निष्ठा से चलता है और किसी से ईर्ष्या नही करता वो जो भी कोई हो, लेकिन ब्राह्मण  है। महान विचारक बाबा साहब अंबेडकर के गुरु भी ब्राह्मण थे। जीवन मे उत्तरोत्तर आत्मिक प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने का काम भी ब्राह्मण के द्वारा ही किया गया है और किया जा रहा है। आज ब्राह्मण समाज अलग- अलग वर्ग में बंट गया है, जिसे एक होने की आवश्यकता है और एक मंच पर आने की जरूरत है। 

ये विचार सभी वर्ग के ब्राह्मणों को एक मंच पर आने का आव्हान करते हुए गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने रखे। वह अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। उनके छत्तीसगढ़ पहुंचने पर ब्राह्मण संगठनों ने सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समाज के अलग- अलग पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए एक मंच पर आने की अपील की। इस मौके पर विशेष अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारा समाज ब्राह्मणों का आदर सम्मान करने का संस्कार देता है। हमारे माता-पिता बचपन से ही यही सीख देते हैं कि ब्राह्मण बच्चों का सम्मान करो। मुझे आज यहां आकर ऐसा लगा कि मैं अपने परिवार के बीच हूँ।

इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान परशुराम जी एवं माँ सरस्वती जी की पूजा से की गई। तत्पश्चात कार्य्रकम संयोजक अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शुक्ल मुंबई से कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। मुख्य रूप से महामन्त्री महेश मिश्र, पं.धर्मेन्द्र मिश्रा राष्ट्रीय मंत्री ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से गुजरात के विधायक राकेशभाई शाह, जिग्नेश कुमार सेवक, जगदीश विश्वकर्मा, बृजेश मिर्जा, निमिशा बेन सुथार, डॉ आशाबेन पटेल मौजूद रहे। सभी का स्वागत एवं अभिनदंन वर्ड ब्राह्मण फेडरेशन, छत्तीसगढ़ सकल गुजराती समाज, लोहाना गुजराती समाज, गुजराती ब्रम्ह समाज, कान्यकुब्ज विकास चेतना मंच भिलाई, कान्यकुब्ज युवा प्रकोष्ठ ने किया। कार्य्रकम में कोविड महामारी सेवा में अमूल्य योगदान देने के लिए विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं बाला जी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. शुभम अवस्थी का अभिनदंन किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विप्र सम्मेलन की स्मारिका आशीर्वाद पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्य्रकम के संयोजक रज्जन अग्निहोत्री एवं अजय अवस्थी किरण के द्वारा पत्रिका के सम्बंध में जानकारी दी गई। 

अन्य खबरें-

1- उत्तर प्रदेश में ओवैसी: 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा, जेल में बंद बाहुबली की पत्नी को किया पार्टी में शामिल

2उत्तर प्रदेश में ओवैसी: अयोध्या को फैजाबाद बोलने पर ओवैसी को भाजपा से मिला करारा जवाब

3-LUCKNOW: लखनऊ में कुपोषण अभियान कार्यक्रमों में लापरवाही बरतने पर CDPO पर कार्यवाही, CMO पर नाराज हुए  CDO, देखें क्यों

4-ऊंची तोंद वाले पुलिस कर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता,  भ्रष्ट पर भी गिरेगी गाज 

5-11 सितम्बर को लोक अदालत:  एक साल के ई-चालानों का कराने पहुंचें निस्तारण 

6-FEAR OF TALIBNA: “मुझे भी तालिबान से डर लगता है…” कहकर महिला टीवी एंकर ने छोड़ा अफगानिस्तान 

7-अफगानिस्तान के एक मंत्री ने शुरू किया फूड डिलीवरी का काम, साइकिल से दिखे जर्मनी में