Basic Shiksha: परिषदीय विद्यालयों के ARP के लिए शिक्षक संगठन ने की ये मांग, महानिदेशक को लिखा पत्र

March 17, 2025 by No Comments

Share News

Basic Shiksha: परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए गतिमान ARP (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) चयन प्रक्रिया में पहले से कार्यरत एआरपी को वर्तमान चयन प्रक्रिया में शामिल किए जाने के लिए महानिदेश स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश से मांग की गई.

इस सम्बंध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक महासभा के तहत 5 मार्च को मांग पत्र महानिदेश को भेजा गया है. मांग पत्र में महानिदेशक से मांग की गई है कि परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्रियान्वयन के लिए गतिमान एआरपी चयन प्रक्रिया में वर्तमान में नियुक्त एआरपी को भी शामिल किया जाए.

इस सम्बंध में महासभा के प्रांतीय संयोजक अनुग्रह त्रिपाठी ने विभाग द्वारा चल रही चयन प्रक्रिया में वर्तमान कार्यरत एआरपी को सम्मिलित करने की मांग करते हुए विज्ञप्ति में संशोधन करने की मांग की गई है ताकि सभी के अनुभव का लाभ परषदीय विद्यालयों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रक्रिया में मिल सके. मांग पत्र भेजने वालों में अनुग्रह त्रिपाठी के साथ ही बृजेंद्र कटियार, राजेश, दिनकर त्रिवेदी, अर्चित शुक्ल, दीपक चौहान, विनय आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी के इस मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली…जमकर उड़ा रंग-गुलाल-Video