यूपी के इस मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली…जमकर उड़ा रंग-गुलाल-Video
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूरे संभल में जमकर रंग और गुलाल उड़ा. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और रंग-गुलाल उड़ाकर और भजन-कीर्तन किया. तो वहीं इस दौरान पूरे संभल में पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर ड्रोन के जरिए नजर रखी.
BREAKING NEWS -Holi celebrated at Kartikeya Mahadev in Sambhal for the first time in 46 years.
This temple reopened last December after it was shut following riots in 1978. pic.twitter.com/PcnMxNPxE5
— NewsSpectrumAnalyzer (The News Updates 🗞️) (@Bharat_Analyzer) March 13, 2025
बता दें कि प्रदेश भर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई दी. आज जुमे की नमाज होने के कारण संभल में कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती की तरह रहा. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया तो वहीं शहर की 10 मस्जिदों को ढका गया और आज रमजान का जुमा होने के कारण जुमे की नमाज का समय भी बदला गया. इस तरह से आज होली खत्म होने के बाद मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज अदा की.
SAMBHAL CO Anuj Chaudhary leading the show where
22% Hindu -The minority population of SAMBHAL can celebrate Holi peacefully
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 13, 2025
दूसरी ओऱ संभल के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली के कार्यक्रम होने पर हिंदू समाज में अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोगों ने मंदिर में होली मनाने को लेकर कहा कि “पहले यहां रंग-गुलाल लेकर आना भी मुश्किल था, लेकिन अब हम धार्मिक उत्सव को खुशी से मना पा रहे हैं. हमारे लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. 46 साल बाद मंदिर में होली मनाई गई है. मंदिर खुलने से इलाके में उत्साह और धार्मिक आस्था में बढ़ावा देखने को मिल रहा.
Uttar Pradesh:- After 46 years, devotees celebrated Holi with colors at the Kartikeya Temple in Sambhal’s Khaggu Saray area. pic.twitter.com/XYj2Hthh5w
— Angry Saffron (@AngrySaffron) March 13, 2025
एएसपी श्रीशचंद्र ने संभल की कानून व्यवस्था को लेकर पहले ही कहा था कि “अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.” इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन ने अफवाह या भड़काऊ माहौल बनाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था. साथ ही अपील की थी कि हिंदू और मुस्लिम समाज शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. फिलहाल संभल में शांति के साथ होली के साथ ही और जुमे की नमाज भी निपट गई है.
#WATCH | Sambhal, UP | CO Anuj Chaudhary says, “All have celebrated Holi with love. Now, people are going to offer Namaz, and it will also be done peacefully. The Holi procession was huge, with almost 3000 people taking part, but everything has happened peacefully.” pic.twitter.com/ikNi2j73Ey
— ANI (@ANI) March 14, 2025
ये भी पढ़ें-Siddharth Nagar: घूस लेते महिला लेखपाल का Video वायरल…ये हुई कार्रवाई