यूपी के इस मंदिर में 46 साल बाद मनाई गई होली…जमकर उड़ा रंग-गुलाल-Video

March 14, 2025 by No Comments

Share News

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर पूरे संभल में जमकर रंग और गुलाल उड़ा. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और स्थानीय लोगों ने मिलकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और रंग-गुलाल उड़ाकर और भजन-कीर्तन किया. तो वहीं इस दौरान पूरे संभल में पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर ड्रोन के जरिए नजर रखी.

बता दें कि प्रदेश भर में संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखाई दी. आज जुमे की नमाज होने के कारण संभल में कानून व्यवस्था को बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती की तरह रहा. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया तो वहीं शहर की 10 मस्जिदों को ढका गया और आज रमजान का जुमा होने के कारण जुमे की नमाज का समय भी बदला गया. इस तरह से आज होली खत्म होने के बाद मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज अदा की.

दूसरी ओऱ संभल के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली के कार्यक्रम होने पर हिंदू समाज में अलग ही उत्साह और खुशी दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोगों ने मंदिर में होली मनाने को लेकर कहा कि “पहले यहां रंग-गुलाल लेकर आना भी मुश्किल था, लेकिन अब हम धार्मिक उत्सव को खुशी से मना पा रहे हैं. हमारे लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. 46 साल बाद मंदिर में होली मनाई गई है. मंदिर खुलने से इलाके में उत्साह और धार्मिक आस्था में बढ़ावा देखने को मिल रहा.

एएसपी श्रीशचंद्र ने संभल की कानून व्यवस्था को लेकर पहले ही कहा था कि “अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी.” इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन ने अफवाह या भड़काऊ माहौल बनाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था. साथ ही अपील की थी कि हिंदू और मुस्लिम समाज शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाएं. फिलहाल संभल में शांति के साथ होली के साथ ही और जुमे की नमाज भी निपट गई है.

ये भी पढ़ें-Siddharth Nagar: घूस लेते महिला लेखपाल का Video वायरल…ये हुई कार्रवाई