इंजीनियर ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग…उसकी कहानी सुन पुलिस भी रह गई हक्का-बक्का-Video
Metro Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक मेट्रो के आगे छलांग लगा देता है लेकिन उसकी छलांग इतनी तेज होती है कि वह मेट्रो की पटरी पर नहीं बल्कि उससे दूर जाकर गिर जाता है तो दूसरी ओर ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मेट्रो को रोक देता है. इस तरह से उसकी जान बच जाती है लेकिन उसकी इस हरकत के बाद मेट्रो के गार्ड ने उसे दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
युवक ने सुनाई अजीब कहानी
पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बड़ी ही अजीब कहानी बताई. उसने बताया कि वह बेंगलुरु की एक कम्पनी में इंजीनियर है और उसका नाम यशवंथ है और वह कर्नाटक के तुमकुर का निवासी है. उसने आगे बताया कि 11 फरवरी की सुबह घरवालों को प्रयागराज जाने का बोलकर वो घर से निकला था लेकिन फिर बेंगलुरु से फ्लाइट पकड़ कर जयपुर आ गया. जयपुर में उसने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की. आत्महत्या की वजह पूछने पर उसने बताया कि उसे घरवाले पसंद नहीं हैं, इसीलिए वह आत्महत्या करना चाहता है. यह बात सुनकर पुलिस भी चौंक गई.
1. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक इंजीनियर ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी.
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अचानक दौड़ते हुए आता है और मेट्रो के सामने छलांग लगा देता है.
हालांकि युवक की छलांग ट्रैक की चौड़ाई से लंबी है.
वो मेट्रो से नहीं..2#earthquake #ValentinesDay pic.twitter.com/3DWOgb6WjJ— SK Chakraborty (@sanjoychakra) February 14, 2025
भेज दिया गया जेल
पुलिस की छानबीन में यह सामने आया कि घटना वाले दिन इंजीनियर गांजे के नशे में था. पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजे का नशा करता है. नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है. पुलिस ने उसके परिवार को भी मामले की सूचना दे दी है. तो वहीं पुलिस ने इंजीनियर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना 11 फरवरी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना जयपुर पुलिस के एसआई मुंशीलाल शर्मा ने बताया- 11 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे जयपुर रेलवे मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर सिंधीकैंप की तरफ से आ रही मेट्रो को देखकर इंजीनियर ने ट्रैक पर छलांग लगा दी. उन्होंने आगे बताया कि मेट्रो ऑपरेटर मुकेश यादव ने सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.