Muzaffarnagar: जहर खाने से पहले प्रेमी जोड़ों ने गन्ने के खेत में बनाया Video…फेमस क्रिकेटर की जान बचा चुका है आत्महत्या करने वाला युवक
Muzaffarnagar: सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे आत्महत्या करने की वजह बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़ी बात ये है कि जिस युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाया है वह जाने-माने भारतीय क्रिकेटर की जान भी बचा चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेमिका मन्नू की तो इलाज के दौरान मौत हो गई है लेकिन युवक रजत अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. डॉक्टर उसे बचाने में पूरी कोशिश कर रहे है.
ये मामला पुरकाजी क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव से सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो 9 तारीख का है यानी प्रमी जोड़ों ने 9 फरवरी को गन्ने के खेत में जहर खाया था. आत्महत्या करने से ठीक पहले ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो ने सभी को हिला कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि जहर खाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ गई थी. इसके बाद खेत में गांव वाले पहुंचे और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर युवती की मौत हो गई है और रजत का इलाज जारी है.
दोनों करना चाहते थे शादी
वायरल वीडियो में रजत अपनी प्रेमिका के साथ गन्ने के खेत में दिखाई दे रहा है और कह रहा है कि हम जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं। हमें परिवार का कोई सपोर्ट नहीं मिला। मरना और जीना एक साथ ही है। इसके कुछ देर बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मन्नू एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. कई बार दोनों ने समझाने की कोशिश की थी लेकिन परिवार उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. इसी के बाद दोनों ने ये जानलेवा कदम उठाया.

Rishabh Pant-फोटो सोशल मीडिया
ऋषभ पंत की सड़क हादसे में बचाई थी जान
ये बात जानकर सभी को हैरानी हो रही है कि जिस रजत ने कुछ महीने पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की थी वह हिम्मती लड़का आज अपनी मोहब्बत की जंग को हार गया और मौत का रास्ता चुन लिया. फिलहाल वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. बता दें कि रजत ने अपनी जान की परवाह किए बिना पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला था.
#मुज़फ्फरनगर प्रेमी युगल का जहर खाने से पहले का वीडियो वायरल
वीडियो में बोले- समाज नहीं बंधने दे रहा बंधन में बंधन में ना बधने के कारण खा रहे हैं जहर – प्रेमी युगल.#Muzaffarnagar #LoveStory #Poisoning #ViralVideo #TragicIncident #Purkazi #LoveAndLoss pic.twitter.com/tZKM2lPI2y— Mohammad Aftab (@AftabBrh1) February 15, 2025
ये भी पढ़ें-Delhi Metro स्टेशन पर लड़कों ने काटा जमकर हुड़दंग, शर्मनाक हरकत का Video वायरल