बाबा साहेब ने अरविंद केजरीवाल के सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद…! AI Video और नीतीश को चिठ्ठी लिख दिल्ली के पूर्व सीएम ने खेला नया दांव

December 19, 2024 by No Comments

Share News

Arvind Kejriwal: बाबा साहेब पर राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर विपक्षी संसद से लेकर सड़क तक प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मामले में यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासत तेज हो गई है. तो इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नया दांव खेल दिया है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक खत लिखने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) वीडियो पोस्ट कर भीमराव अंबेडकर को मानने वालों के बीच में भावनात्मक लहर पैदा करने की कोशिश की है.

इस वीडियो में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल कहते दिख रहे हैं कि “मुझे शक्ति दीजिए बाबा साहेब, ताकि मैं उनसे लड़ सकूं जो आपका और आपके संविधान का अपमान करते हैं.” तो दूसरी ओर बाबा साहेब भी वीडियो में उनके सिर पर हाथ रखकर सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मानों उनको आशीर्वाद दे रहे हों. यानी आम आदमी पार्टी ने वीडियो को कुछ इस तरह से बनाया है ताकि लोगों को लगे कि बाबा उनको आशीर्वाद दे रहे हैं.

बाबा साहेब पर अन्य पोस्ट भी

बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर एआई वीडियो के साथ ही कई अन्य पोस्ट भी शेयर किए हैं. एक पोस्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है. हमारे भगवान बाबा साहब आंबेडकर जी हैं और अमित शाह ने हमारे भगवान का अपमान किया है. एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा है कि अमित शाह जी, आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे भगवान का अपमान करने की?

मैं बाबा साहब आंबेडकर जी को अपना आदर्श मानता हूं और उनका अपमान करने वाली बीजेपी का हर स्तर पर विरोध करूंगा. वहीं, आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हमेशा से ही बाबा साहब आंबेडकर और देश के संविधान से नफरत करती रही है.

अरविंद केजरीवाल ने बिहार व आंध्रप्रदेश के सीएम को लिखा ये पत्र-

आदरणीय नीतीश कुमार जी… मैं आपको यह पत्र एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर लिख रहा हूं, जो न केवल हमारे संविधान बल्कि बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है. हाल ही में संसद में, देश के गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबासाहेब के नाम पर की गई टिप्पणी ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। उनका यह कहना कि “अंबेडकर-अंबेडकर बोलना आजकल फैशन बन गया है” न केवल अपमानजनक है बल्कि बीजेपी की बाबासाहेब और हमारे संविधान के प्रति सोच को उजागर करता है. बाबासाहेब अम्बेडकर, जिन्हें कोलंबिया विश्ववि‌द्यालय ने “Doctor of Laws” से सम्मानित किया था, जिन्होंने भारत के संविधान को रचा और समाज के सबसे वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने का सपना देखा, उनके बारे में ऐसा कहने का साहस आखिर बीजेपी ने कैसे किया? इस से देश भर में करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. ये बयान देने के बाद अमित शाह जी ने माफ़ी मांगने की बजाय अपने बयान को उचित ठहराया. प्रधानमंत्री जी ने सार्वजनिक रूप से अमित शाह जी के बयान का समर्थन किया. इसने जले पर नमक छिड़कने का काम किया. लोगों को लगने लगा है कि बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. पत्र में आगे लिखा है कि बाबा साहेब सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. बीजेपी के इस बयान के बाद लोग चाहते हैं कि इस मसले पर आप भी गहराई से विचार करें. अंत में लिखा है आपका अरविंद केजरीवाल

मालूम हो कि मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर…,इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता.

लेंगे बदला

इस मुद्दे पर आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले अधिकारों का विरोध किया है. अमित शाह ने सदन में बाबा साहब का अपमान किया और दिल्ली वाले इस अपमान का बदला लेंगे. मालूम हो कि इस मुद्दे पर सभी विपक्षी दल धीरे-धीरे कर एकजुट हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखकर अपनी बात कही है और इस मामले में अपने विचार रखने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें-संसद में धक्कामुक्की… भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को आई चोट, मुकेश राजपूत ICU में भर्ती; राहुल गांधी पर लगा ये बड़ा आरोप-Video