Zodiac Sign: इन चार राशि वाले लोगों को हर मुश्किल से बचाते हैं भोले बाबा

November 18, 2024 by No Comments

Share News

Zodiac Sign: भोले बाबा के लिए ये कहा गया है कि वह इतने भोले हैं कि जरा सी भी पूजा से भक्त पर प्रसन्न होकर उसकी हर मनोकामना को पूरा कर देते हैं तो वहीं आचार्य कहते हैं कि भोले बाबा की रोज पूजा करने से उनकी कृपा सदैव ही अपने भक्त पर बनी रहती है लेकिन सोमवार को जो लोग पूजा करते हैं उन पर विशेष कृपा रहती है क्योंकि ये दिन शिव जी का दिन माना गया है.

मान्यता है कि सोमवार के दिन ही चंद्र देव ने शंकर जी की विधिनुसार पूजा की थी, जिससे प्रसन्न महादेव ने उन्हें निरोगी काया का वरदान दिया था। शास्त्रों के मुताबिक, सोमवार का दिन शिव भक्ति के लिए शुभ माना जाता है। इसीलिए कहा गया है कि अगर इस दिन भोले बाबा की पूजा मन से की जाए तो मनचाहा जीवन साथी मिलने के साथ ही दाम्पत्य जीवन भी खुशहाल रहता है. तो वहीं ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, कुछ ऐसी राशियां हैं जिन पर भोले बाबा की विशेष कृपा रहती है और वह अपनी प्रिय राशियों की सदैव रक्षा करते हैं व उनके कठिन से कठिन कार्यों में भी उनकी मदद करते हैं और हर मुश्किल से बचाते हैं.

मेष राशि

ज्योतिषाचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री के मुताबिक, भोले बाबा की विशेष कृपा मेष राशि वाले जातकों पर होती है. यही वजह है कि इस राशि के लोगों को धन लाभ के योग हमेशा बने रहते हैं. इसी के साथ ही उन्होंने व्यापार और करियर में भी सफलता मिलती है.

तुला राशि

इस राशि के जातकों पर भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। यही वजह है कि इस जातक के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और इनकी भक्ति से महादेव प्रसन्न होते हैं।

मकर राशि

मकर राशि के स्वामी शनि हैं और शनि भोलेनाथ को अपना आराध्य मानते हैं। यही वजह है कि इस राशि के जातकों पर भोले बाबा की विशेष कृपा सदैव बनी रहती हैं। इससे इनके भौतिक-सुखों में भी वृद्धि होती हैं और उनका जीवन खुशहाल रहता है.

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर महादेव की कृपा कुछ इस तरह रहती है कि वह हमेशा ही जीवन में सफल रहते हैं और यदि यह लोग बाबा की नियमानुसार पूजा करें, तो इन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है.

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)

ये भी पढ़ें-Health Tips: अगर रोज खा रहे हैं फूलगोभी…पहले जान लें क्या है नुकसान और फायदे? कहीं आपके लिए ‘जहर’ तो नहीं…