चलती ट्रेन से उतरने लगी महिला और फिर पटरी पर…तभी ‘देवदूत’ बनकर दौड़ा RPF जवान; रूह कंपा देने वाला Video आया सामने
Train Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला रेलवे स्टेशन पर धीमे-धीमे चल रही ट्रेन से उतरने लगती है और फिर उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरने लगती है. इतने में ही एक RPF जवान फुर्ती के साथ महिला की तरफ दौड़ता है और उसे बचा लेता है.
जवान का नाम सुनील कुमार है और उनके इस साहस को लोग सलामी दे रहे हैं. महिला यात्री की पहचान नेहा के रूप में हुई है. यह घटना 5 मार्च 2025 की रात करीब 8 बजे भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा गलती से बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19484) में चढ़ गई थी लेकिन ट्रेन भोपाल में नहीं रुकी फिर महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ तो वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगीं लेकिन सुनील कुमार ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
आरपीएफ आरक्षक ने बचाई महिला की जान
भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1 की घटना@BhopalDivision @RailMinIndia @RPF_INDIA @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/dd3VXtg3mc— Vijay Pratap Singh Baghel (@vijaypsbaghel) March 6, 2025
24 साल की नेहा ललितपुर से भोपाल जा रही थीं. वह भोपाल की ही रहने वाली हैं. वह गलती से बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सवार हो गई थीं जबकि यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकती।
यात्रियों से की गई ये अपील
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आरक्षक सुनील कुमार द्वारा दिखाए गए साहस और त्वरित कार्रवाई का यह उदाहरण रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रेलवे का सुरक्षा बल हर समय सतर्क रहता है। इसी के साथ ही उन्होंने यात्रियों से भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की और कहा कि सभी यात्रियों से अपील है कि चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें क्योंकि जरा सी चूक पर ये जानलेवा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-Pitbull Viral Video: पिटबुल ने कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, खींचता रहा टांग पकड़ के…-Video