Pitbull Viral Video: पिटबुल ने कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, खींचता रहा टांग पकड़ के…-Video
Pitbull Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पिटबुल डॉग एक युवक की टांग पकड़ कर खींच रहा है. यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 108 डॉग शेल्टर का बताया जा रहा है.
मालूम हो कि डॉग शेल्टर में कुत्तों को रखा जाता है और उनका इलाज किया जाता है साथ ही उनको ट्रेंड किया जाता है. यह पिटबुल भी यहां लाया गया था और जिस पर उसने हमला किया है वह डॉग शेल्टर का कर्मचारी है.
फिलहाल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन 12 सेकंड के वीडियो में कुत्ते का खौफनाक चेहरा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर कर्मचारी का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसके पैर पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है. युवक इस दौरान जोर-जोर से रोता दिखाई दे रहा है. तो वहीं पिटबुल को जंजीर से बांध दिया गया है.
बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक शख्स ने अपने पालतू को यहां छोड़ है क्योंकि परिवार में शादी है. फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस और प्राधिकरण दोनों से कर दी गई है.
#नोएडा में कुत्तों के हमले का रूह कपाने वाला वीडियो आया सामने
सेक्टर 108 के सेल्टर होम में कर्मचारी पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला
कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते से छुड़वाया
पिटबुल से अचानक टांग को पकड़ा दस मिनट तक सेल्टर होम में पिटबुल का कर्मचारी पर हमला @CeoNoida pic.twitter.com/BhQMsgZOsK
— PRIYA RANA (@priyarana3101) March 3, 2025