समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस से हुई बड़ी गलती, योगी के विज्ञापन में छाप दिया ममता का फ्लाईओवर, सोशल मीडिया पर उड़ी UP सरकार की खिल्ली, देखिए किसने क्या कहा

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। यकीन नहीं होता कि देश के जाने-माने अंग्रेजी के समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस (the Indian Express) से इतनी बड़ी गलती भी हो सकती है। फिलहाल जो भी हुआ, इसके बाद सत्ता के गलियारों में जमकर हंगामा हुआ। इस पर आनन-फानन में अखबार को अपनी गलती के लिए लिखित माफी मांगनी पड़ी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ, लेकिन सोशल मीडिया में इसको लेकर योगी की जमकर खिल्ली उड़ी। 

गौरतलब है कि रविवार को इंडियन एक्सप्रेस में उत्तर प्रदेश सरकार का एक बड़ा सा विज्ञापन प्रकाशित हुआ था, जो कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विकास के सम्बंधित प्रकाशित करवाया था। उसमें फ्लाईओवर उत्तर प्रदेश का लगाना चाहिए था, लेकिन लग गया कोलकाता का। इस पर कोलकाता टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने विज्ञापन ट्वीट कर दिया, जोकि बाद में वायरल हो गया। मामला उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में आते ही हंगामा खड़ा हो गया। इस पर इंडियन एक्सप्रेस (@IndianExpress) ने ट्वीट करते हुए अंग्रेजी में लिखा, (जिसका यहां हिंदी अनुवाद लिखा जा रहा है), कि समाचार पत्र के विपणन विभाग द्वारा निर्मित उत्तर प्रदेश पर विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत छवि शामिल कर ली गई थी। त्रुटि के लिए गहरा खेद है और कागज के सभी डिजिटल संस्करणों में छवि को हटा दिया गया है। 

देखिए ट्वीटर पर किसने क्या लिखा

मुकुल राय ने विज्ञापन को ट्वीट करते हुए अंग्रेजी (यहां हिंदी अनुवाद लिखा जा रहा है) में लिखा है कि नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने असहाय हैं कि सीएम बदलने के अलावा, उन्हें ममता बनर्जी के नेतृत्व में देखी गई विकास और बुनियादी ढाँचे की तस्वीरों का भी सहारा लेना पड़ रहा है। 

टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी ने लिखा कि यूपी को बदलने का मतलब है @MamataOfficial के नेतृत्व में बंगाल में देखे गए बुनियादी ढांचे से छवियों को चुराना और उन्हें अपने रूप में इस्तेमाल करना! ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह विफल हो गया है और अब सबके सामने खड़ा हो गया है!

एक इस तरह का भी ट्वीट किया गया

अन्य खबरें-

1-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद

2-अंतर्राष्ट्रीय बार्डर के पास तैयार हुआ इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड, भारत हुआ और भी पावरफुल, जानें रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने को और क्या हुए महत्वपूर्ण निर्णय, देखें वीडियो 

3-UP: हैक हुई विधानसभा की वेबसाइट, साइबर क्राइम सेल ने शुरू की जांच 

4फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग कर उड़ाए 40 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार 

5-कस्टम हवलदार की मिली भगत से तस्कर एयरपोर्ट से निकाल ले गए 9.77 किलोग्राम सोना 

6-खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर टप्पेबाज ले उड़े लाखों की अंगूठियां