KANPUR:माध्यमिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, NPS खाता होगा अपडेट, नहीं होगा आर्थिक नुकसान, देखें शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने क्या कहा
कानपुर। भाजपा के क्षेत्रीय सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी से मिला। वार्ता के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि जनपद उन्नाव में 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों की एनपीएस कटौती वर्ष 2016 से प्रारंभ हो गई थी।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सरकारी अनुदान की धनराशि समय से जारी होने एवं प्रतिमाह शिक्षकों के वेतन से नियमित कटौती होने के बाद भी एनपीएस की कटौती की धनराशि शिक्षकों के एनपीएस खातों में जमा नहीं की जा रही है और ना ही प्रदर्शित हो रही है जिससे शिक्षकों को भविष्य के लिए संरक्षित धनराशि एवं उससे होने वाले लाभांश में भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी।
इस पर पूरे प्रकरण की गंभीरता का संज्ञान लेते हुए मंत्री गुलाब देवी ने तत्काल अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के लिए निर्देश जारी किए एवं कानपुर नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए एनपीएस खातों को अपडेट करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्रीय सह संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी, जिला संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ राहुल कुमार मिश्रा, चंद्रदीप सिंह यादव एवम बंशीधर समेत शिक्षक मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्री गुलाब देवी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह पूरे प्रदेश में इसका संज्ञान लेंगी और प्रत्येक जनपद में शिक्षकों के एनपीएस खातों को अपडेट कराने एवं खातों में धनराशि के का प्रदर्शन अत्यंत शीघ्र कराएंगी।