Home » प्रयागराज में हिंसा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आया बड़ा बयान, कहा बदनाम कर रहे हैं टीवी डिबेट, हिस्सा न लें, देखें वायरल वीडियो, बिहार के मंत्री पर उपद्रवियों ने किया हमला
प्रयागराज में हिंसा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का आया बड़ा बयान, कहा बदनाम कर रहे हैं टीवी डिबेट, हिस्सा न लें, देखें वायरल वीडियो, बिहार के मंत्री पर उपद्रवियों ने किया हमला
पिछले जुमे को कानपुर और इस जुमे को प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपील की है कि बुद्धिजीवी टीवी चैनलों की डिबेट में न बैठें। खासतौर से उस मसले पर बिल्कुल भी हिस्सा न लें, जो मुसलमानों से जुड़ा हो।
#WATCH | Uttar Pradesh: Protests over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma & expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal that erupted earlier today, turn violent in Prayagraj. pic.twitter.com/eQKk9yDS86
#WATCH Huge crowd in UP's Moradabad protests against suspended BJP leader Nupur Sharma demanding her arrest over her inflammatory remarks pic.twitter.com/DHWzKErs5p
बोर्ड के महसचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि डिबेट में हिस्सा न लें। क्योंकि इसका मकसद केवल इस्लाम और मुसलमानों का उपहास करना है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक रहमानी ने कहा कि इस तरह के डिबेट से मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। हमारे उलमा और बुद्धिजीवी अज्ञानतवश इस षडयंत्र का शिकार हो रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में पैगम्बर मोहम्मद पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा के बयान के बाद से ही एक वर्ग द्वारा इसके विरोध में पूरे प्रदेश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। गत शुक्रवार को भी नमाज के बाद पत्थरबाजी की गई थी तो वहीं इस शुक्रवार अर्थात 10 जुन को भी प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, मुरादाबाद सहित कई जिलों से नमाज के बाद हिंसा की खबरें सामने आई हैं। प्रयागराज में नमाज के बाद गलियों में बमबाजी की गई।
#WATCH | Stones hurled during clashes in Atala area of UP's Prayagaraj over controversial remarks of suspended BJP leader Nupur Sharma and expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal. pic.twitter.com/fZGmQYezs7
साथ ही एडीजी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। हालांकि जल्द ही पुलिस ने हालत को काबू कर लिया। तो वहीं अम्बेडकर नगर में भी नमाज के बाद पत्थरबाजी हुई। लखनऊ और कानपुर में पहले से ही जारी अलर्ट के कारण सब कुछ शांति से निपट गया तो वहीं सहारनपुर में बड़ी संख्या में एक वर्ग सड़कों पर उतर आया था। फिलहाल जल्द ही पुलिस ने यहां भी मामले को शांत करा दिया। वहीं आजमगढ़ में भी संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। दूसरी ओर रांची में भी बवाल की खबर सामने आ रही है। यहां बिहार के मंत्री नितिन नबीन पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया तो उन्होंने गाड़ी में छिपकर जान बचाई।