COVID-19: भारत में एक महीने में सबसे बड़ा उछाल, कोरोना के मामले 50 हजार के पार

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना फिर से अपना विकराल रूप लेता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 47,029 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 509 लोगों की मौत हुई है। इस तरह देश का कुल आंकड़ा बढ़कर 3.28 करोड़ (3,28,57,937) हो गया और मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.39 लाख (4,39,529) हो गई। इस तरह वर्तमान में कुल सक्रिय आंकड़े बढ़कर 3.89 लाख (3,89,583) हो गए हैं। 

केरल के लिए जारी आंकड़ों में सामने आया है कि यहां सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। केरल में 32,803 मामलों के साथ लगभग 70 प्रतिशत नए मामल सामने आए हैं और एक तिहाई मौते हुईं। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों से प्रभावित लोगों की कुल संख्या अब 40,90,036 हो गई है। केरल सरकार ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा है कि परीक्षण सकारात्मकता दर 18.76 है और 173 मौतों के साथ, मौतों की संख्या बढ़कर 20,961 हो गई। भारत की रिकवरी दर वर्तमान में 97.48 प्रतिशत है। इस तरह से कुल सक्रिय मामले 1.19 प्रतिशत है।

साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.62 प्रतिशत है, जो पिछले 69 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है, जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 2.80 प्रतिशत बताई गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत ने अब तक कुल 52.48 करोड़ परीक्षण किए हैं। साथ ही भारत में कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 66 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 81 लाख से अधिक टीकों की खुराक दी गई है।