Madrasa Bomb Blast: मदरसे में बम धमाके से हिला इलाका….मौलाना की मौत, छात्र गम्भीर रूप से घायल, जानें कैसे हुआ हादसा

Share News

Bihar Madrasa Bomb Blast: बिहार के एक मदरसे में बम विस्फोट होने से पूरा इलाका थर्रा गया है. घटना में एक बच्चा और मौलाना गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. इलाज के दौरान मौलाना की मौत हो गई है तो वहीं गम्भीर रूप से घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. घटना छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसे से सामने आई है. स्थानीय लोगों ने बच्चे और मौलाना को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है लेकिन हालत देखते हुए दोनों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

घटना बुधवार की देर रात में हुई, जिसके पूरा प्रशासन हिल गया. हादसे में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन (40) और 15 वर्षीय नूर आलम घायल हो गए. छात्र नूर मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक छात्र और मौलाना दोनों ही मदरसे में रहते थे. बुधवार रात हुई इस घटना से पूरा जिला प्रशासन हिल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट पटाखा फैक्ट्री का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इलाज के दौरान मौलाना की मौत हो गई है.

गेंद समझकर उठा लिया था बच्चे ने
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि नूर आलम मदरसे में पढ़ाई करता है. इसी दौरान उसने मदरसे के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और फिर उसे लेकर अंदर आ गया था. इसी दौरान मौलाना ने देख लिया और फिर तुरंत उसके हाथ से बम लेकर फेंकने की कोशिश की लेकिन बम नूर आलम के पैर पर गिरा और फट गया. इस घटना से नूर आलम का पैर तो वहीं मौलाना का हाथ फट गया है. हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि बम बनाते समय फटा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
गौरतलब है कि गरखा का मोती राजपुर इलाका पहले से ही पटाखा बनाने के लिए बदनाम रहा है. यहां कई परिवार है जो पटाखा बनाने में काफी कुशल है लेकिन यह काम अवैध तरीके से लगातार जारी है. आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद सारण के एसपी गौरव मंगला ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन कर दिया है. लोकसभा चुनाव की वजह से इस घटना को काफी गम्भीरता से लिया जा रहा है.