सड़क पर चौंका देने वाले हादसे में शिक्षक-शिक्षिका की मौत, दिल झकझोर देने वाला Video आया सामने

January 27, 2025 by No Comments

Share News

Road Accident: सोमवार यानी आज सुबह बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसे में बीपीएससी शिक्षिका के साथ ही एक शिक्षक की भी मौत हो गई है. वह बाइक से सुबह स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान एक पुराना पेड़ इस तरह टूट कर उनकी बाइक पर आ गिरा कि शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई और शिक्षक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना मीनापुर प्रखंड के अलीनेओरा गांव के समीप की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालीमपुर स्थित मीनापुर मध्य विद्यालय में सोमवार की सुबह एक साथ बाइक से अपनी ड्यूटी पर दोनों टीचर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक पुराना पेड़ बाइक पर आ गिरा। शिक्षिका यूपी की निवासी हैं और उनका नाम विशाखा देवी है. तो वहीं शिक्षक फूल बाबूराय मझौलिया के रहने वाले हैं। बीपीएससी के पहले चरण में हुई थी दोनों की बहाली हुई थी.

हादसा अली नेऊरा गांव के समीप सड़क किनारे लगे पेड़ के कारण हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दूसरी ओर से आ रहा ट्रक पेड़ से तेजी से टकराया और इधर से बाइक से निकल रहे शिक्षकों पर आ गिरा. शिक्षक फूल बाबूराय को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था लेकिन यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है.

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एसकेएमसीएच ले जाया गया था. वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची मीनापुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है तो वहीं दोनों शिक्षकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. तो वहीं इस घटना से शिक्षकों में भी शोक की लहर दौड़ गई है. (Photo credit @BiharTeacherCan)

ये भी पढ़ें-भाजपा का झंडा लगी गाड़ी…फिर राज्यपाल का रिश्तेदार बताकर DM-SP को दी भद्दी-भद्दी गालियां; जानें क्या है पूरा मामला-Video