भाजपा का झंडा लगी गाड़ी…फिर राज्यपाल का रिश्तेदार बताकर DM-SP को दी भद्दी-भद्दी गालियां; जानें क्या है पूरा मामला-Video
Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक कथित भाजपा नेता ने सिपाही पर रौब झाड़ते हुए डीएम-एसपी को भद्दी गालियां दी और खुद को राज्यपाल आनंदी बने पटेल का रिश्तेदार बताया. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का बंदोबस्त कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी शनिवार की शाम चार बजे उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र के मरहला चौराहे पर डीसीएम ट्रक को बैक करते समय पीछे चल रही एक लग्जरी गाड़ी, जिसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, उससे डीसीएम से टच कर गई। इसके कारण सड़क पर जाम लगने लगा। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही जाम को खुलवाने की कोशिश करने लगे और नेताजी से कहा कि वे गाड़ी पीछे कर लें.
थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा पुलिसकर्मी से अभद्रता कर रहे दो व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। pic.twitter.com/yBeMvjJS9b
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) January 25, 2025
बस इतनी सी ही बात पर कथित नेता ने रौब झाड़ना शुरू कर दिया औऱ कहा कि वह गाड़ी पीछे नहीं करेंगे चाहे जाम क्यों न लग जाए। इसी दौरान उन्होंने डीएम और एसपी को अपशब्द भी कहे. वायरल वीडियो में उनके मुंह से साफ सुनाई दे रहा है कि वह किस तरह से खुद को राज्यपाल का रिश्तेदार बताकर अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
फिलहाल कथित नेता पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी है. इस मामले को लेकर गंगाघाट थाने के सब इंस्पेक्टर रविशंकर पांडे ने कहा कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम देवेंद्र पटेल और संदीप पटेल है। इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि देवेंद्र पटेल गंगाघाट का निवासी है और संदीप पटेल बीघापुर का निवासी है। इन लोगों पर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करने मुकदमा लिखा जा चुका है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
#उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मरहलां चौराहे पर कार और डीसीएम की भिड़ंत हुई। इस हादसे के बाद कार सवार युवक ने पुलिसकर्मियों से नोकझोंक की और अभद्रता की। युवक ने डीएम और एसपी को भद्दी गालियां दी और खुद को राज्यपाल का रिश्तेदार बताता रहा। पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने पर वह… pic.twitter.com/kXb2vftUvO
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) January 25, 2025