Bihar News: बारिश में भीगते हुए लड़की बना रही थी वीडियो; कड़कड़ा के गिरी आकाशीय बिजली…देखें फिर क्या हुआ-Video
Bihar News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लड़की बारिश में भीगते हुए रील यानि वीडियो बना रही थी लेकिन तभी कड़कड़ा के आकाशीय बिजली (ठनका) गिरती है. ये वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है, जिसने भी इस वीडियो को देखा उसका दिल कांप गया है. यह वीडियो आज यानी बुधवार का ही बताया जा रहा है. बिहार के सीतामढ़ी में आज मॉनसून ने प्रवेश किया है, जिसके गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है.
ये घटना सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी मुखिया राघवेन्द्र भगत उर्फ कमाल भगत की बेटी सानिया कुमारी के साथ हुई है. वह अपने पड़ोसी देवनारायण भगत के छत पर बारिश में झूम-झूमकर कर आनंद ले रही थी और उसकी सहेली उसका विडियो बना रही थी। तभी अचानक वहां वज्रपात हुआ। हालांकि इस घटना में सानिया बच गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वह बहुत ही डरी हुई है.