बिहार: लोगों के बैंक खाते में मोटी रकम आने का सिलसिला जारी, दो बच्चों के बाद अब एक किसान के खाते में आए 52 करोड़ रुपए

November 27, 2021 by No Comments

Share News

पटना। बिहार में लगातार एक के बाद एक लोगों के बैंक एकाउंट में लाखों-करोड़ों रुपए जमा होने का सिलसिला जारी है। अब ताजा मामला एक बुजुर्ग किसान के बैंक खाते से सामने आया है। अपनी पेंशन के बारे में पता करने पहुंचे किसान को शुक्रवार को जब मालूम हुआ कि उसके बैंक एकउंट में 52 करोड़ रुपए पहुंचे हैं तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद उसने इसमें अपनी गलती से इंकार करते हुए कहा कि यह बैंक की गलती है। बैंक को चाहिए कि वे उनको ब्याज दे। 

बता दें कि मामला ने बिहार के मुजफ्फरपुर शहर से सामने आया है। इसकी जानकारी किसान राम बहादुर को तब हुई जब वह शुक्रवार को सीएसपी संचालक के यहाँ खाते में पेंशन आई या नहीं, मालूम करने पहुंचे, लेकिन उनके होश यह जानकर उड़ गए कि उनके अकाउंट में 52 करोड़ रूपए हैं। फिर क्या था, यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और मीडिया कर्मियों का जमावड़ा उनके घर के पास लग गया। इस पर बहादुर ने कहा कि वह तो गरीब किसान है, उसे नहीं मालूम कि इतनी बड़ी रकम उसके पास कहां से आई है लेकिन वह यह चहता है कि सरकार उसकी मदद करे और जो रुपए उसके खाते में आए है, उसमें से कुछ उसे दे दिया जाए ताकि वह अपना कर्जा उतार सके और सुखमय जीवन बिता सके।

इस मामले में बहादुर के बेटे सुजीत ने कहा कि जब से खाते में रुपए आए है, उनको तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वे  सरकार से मदद चाहते हैं। उसने भी कहा कि उसे नहीं मालूम कि पिता के एकाउंट में इतनी बड़ी रकम कहां से आई। उसने कहा कि अब बैंक को जमा हुए रुपए पर ब्याज देना चाहिए, लेकिन इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। यह सब बैंक वालों की गलती से हुआ है। फिलहाल इस मामले में पैसा वापस करने को लेकर अभी तक बैंक की ओर से कोई नोटिस किसान को नहीं मिली है। 

पुलिस ने कहा की जा रही है जांच
इस मामले में कटरा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मनोज पांडेय ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। पूरे मामले की जाँच की जा रही है। 

इन लोगों के खातों में भी पहुंच चुकी है मोटी रकम
बता दें कि बिहार में बैक खातों में मोटी रकम पहुंचने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिहार में दो बच्चों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा हुए थे, जो कि चर्चा का विषय था। यह घटना कटिहार जिले में हुई थी। जहां कक्षा 6 के दो छात्रों आशीष कुमार और गुरुचरण विश्वास के बैंक खातों में 6,20,11,100 रुपये और 90,52,21,223 रुपये जमा हुए थे। यह घटना बीते 15 सितम्बर की है। दोनों बच्चे बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के रहने वाले हैं। इनके बैंक खाते उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हैं। हालांकि इस मामले में भी किसी तरह की बैंक की नोटिस पैसा वापसी की नहीं दी गई है।

तो वहीं हाल ही में बिहार के खगड़िया जिले में रंजीत दास के खाते में बैंक की गलती से 5.5 लाख रुपये आ गए थे। इस मामले में तो बैंक ने पैसा वापस करने को कहा था, लेकिन जिसके खाते में पैसा पहुंचा था, उसने यह कह कर देने से मना कर दिया था कि उसने उसे खर्च कर दिया है और उसे लगा था कि ये पैसे प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए हैं। यह मामला खगड़िया में ग्रामीण बैंक के मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव का था। इस मामले में बैंक की शिकायत पर पुलिस ने दास को गिऱफ्तार भी कर लिया था। 

ये खबरें भी पढ़ें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो

5-त्योहारी सीजन में चल रही थी भारत पर आतंकी हमले की साजिश, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने किया नाकाम, 6 आतंकी गिरफ्तार