BRAHMASTRA:हिमालय की चोटियों ने दिया एक दैवीय कथा को जन्म और बन गई फिल्म ब्रह्मास्त्र, हिंदी सिनेमा में स्पेशल इफेक्ट की लिखने जा रही है नई गाथा, 15 जून हो जारी होगा ट्रेलर, अमिताभ, आलिया और रणबीर सहित 5 फिल्मी सितारे हैं मुख्य भूमिका में, देखें वीडियो
आलिया भट्ट कपूर और रणबीर कपूर के फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इन दोनों के रोमांस से भरी फिल्म ब्रह्मास्त्र (BRAHMASTRA) का ट्रेलर 15 जून 2022 को लांच होगा और अगले साल 9 सितम्बर को फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। फिलहाल पोस्टर देखकर ही पता चल रहा है कि मौनी इस फिल्म में भी जोरदार किरदार निभा रही हैं। फिल्म को थ्रीडी में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नए युग की शुरूआत करने जा रही है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक अयान मुखर्जी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और करण जौहर ने इसे निर्मित किया है। यह योजनाबद्ध त्रयी में पहली फिल्म के रूप में काम करेगी। बता दें कि यह फिल्म 3 डी और आईमैक्स में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि निर्देशक अयान मुखर्जी परंपराओं को आधुनिकता से मिलाने वाले फिल्मकार रहे हैं। वह अभी तक मात्र दो ही फिल्में रिलीज कर सके हैं, लेकिन दोनों ही एक अलग अनुभव देने वाली फिल्में रही हैं। इसी कड़ी में अब ‘ब्रह्मास्त्र’ का भी नाम जुड़ने जा रहा है। इस फिल्म की कहानी का स्तर अलौकिक भी है और पारलौकिक भी।
मुंबई के एक सिनेमाघर में सोमवार को देश भर के चुनिंदा पत्रकारों के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक से अयान ने फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट की मौजूदगी में परदा उठाया है तो लोग उसका प्रोमो देखकर आश्चर्यचकित रह गए हैं। यह एकदम विस्मयकारी है। हजारों साल पुरानी पौराणिक कथाओं में तलाशे बीज पर अयान ने अपनी कल्पना से अतीत और वर्तमान का पुल बनाया है। इसकी पहली कहानी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली कड़ी है, जिसमें रणबीर दिखेंगे शिव के अंश के रूप में और आलिया ने इहा का रूप रखा है।
जारी प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि शिव की एक विशालकाय प्रतिमा के सामने ठीक उन्हीं की देह भंगिमा लिए रणबीर कपूर दिखते हैं। दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ की हथेली शिव की प्रतिमा से अलग है। शिव की मुट्ठी खुली है। शिवा की बंद है। अर्थात रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की इस कहानी में शिवा की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी बंद मुट्ठी में ही इस कहानी के राज हैं। वह तमाम समय विस्तार में फैली आकाशगंगा का वह अंश है जिसे पौराणिक काल से चली आ रही परंपराओं ने तलाश है। ये परंपरा है मानवता के विकास की, उसके पोषण की और उसके पालन की। ये अंश किसे चुनेगा, किसी को नहीं पता, लेकिन जिसे चुनेगा, उसी को मिलेगा अस्त्रों का देवता, ब्रह्मास्त्र।
प्रेसवार्ता में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक दिखाने के साथ ही अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को लेकर अपनी और अपनी टीम की मेहनत के बारे में भी बात की। अगर फिल्म की पहली झलक देखें तो लगता है कि ये फिल्म हिंदी सिनेमा में स्पेशल इफेक्ट्स की एक नई बयार बनकर आने वाली है। अयान की इस फिल्म के बारे में लोग अक्सर यही कह रहे हैं कि ये फिल्म साल 2014 में घोषित हुई और तब से बन ही रही है। अयान कहते हैं कि ये फिल्म साल 2014 से नहीं बल्कि 2011 से बन रही है। तब से जब वह पहली बार हिमालय की चोटियों के सामने थे। वहीं से उनके भीतर में एक दैवीय कथा ने जन्म लिया, जिसे पहले पन्नों पर फिर परदे पर उतारा।
अयान अपने बारे में एक खास बात का जिक्र सकते हुए मीडिया को बताया कि बचपन में ही घर में देवी, देवताओं की कहानियों से उनको रूबरू कराया जाता रहा है। इसी से उनके मन में इस तरह की फिल्मों को करने की इच्छा जाग्रत हुई। वह कहते हैं कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी काल्पनिक है लेकिन वह ये भी बताते हैं कि पौराणिक कथाओं में कल्पना की उनकी ये उड़ान कुछ- कुछ वैसी ही है जैसी ‘हैरी पॉटर’ सीरीज की फिल्में या फिर ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ सीरीज की फिल्में रही हैं। तो वहीं अयान की फिल्म की पहली झलक उनकी इस बात को पक्का भी करती है। इसमें शिवा और इहा के बीच के संवादों से पता चलता है कि प्रकृति में बदलाव हो रहा है और शिवा को अपने भीतर आ रही इस अनोखी ऊर्जा की अनुभूति होने लगी है। फिल्हाल तो फिल्म का प्रोमो लोगों को आकर्षित कर रहा है और सोशल मीडिया पर यह जमकर ट्रेंड कर रहा है। अब देखना यह है कि फिल्म रिलीज के बाद क्या नए रिकॉर्ड बनाती है। (सभी फोटो वायरल वीडियो से ली गई है)
ALSO READ-
UPSC:इंटरव्यू के बाद रो दी थीं श्रुति, कई बार बोला था नो-नो-नो, देखें वीडियो
DELHI: अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ED ने किया गिरफ्तार