Breast Cancer: सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी बढ़ा स्तन कैंसर का खतरा…इस रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

August 6, 2024 by No Comments

Share News

Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर के मामले में ताजा खबर सामने आ रही है कि अब केवल महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी इसका खतरा बढ़ गया है. हालांकि अक्सर इसके लिए महिलाओं का नाम सामने आता है. ताजा रिसर्च में पुरुषों के लिए स्क्रीनिंग गाइडलाइन को बढ़ाने की मांग की गई है. इसी के साथ ही शोध में कहा गया है कि अक्सर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर से जुड़े बीआरसीए1 और बीआरसीए2 आनुवंशिक उत्परिवर्तन पुरुषों में भी कैंसर का जोखिम पैदा करते हैं. ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर से जुड़े बीआरसीए1 और बीआरसीए2 आनुवंशिक उत्परिवर्तन जीन का जोखिम पुरुषों में भी हो सकता है.

इसको लेकर हुए ताजा रिसर्च में बीआरसीए1 या बीआरसीए2 जीन में वंशानुगत हानिकारक वेरिएंट वाले पुरुषों के लिए जांच और ट्रीटमेंट गाइडलाइन की रूपरेखा दी गई है. इसके अलावा इसमें पुरुष वाहकों में प्रोस्टेट, अग्नाशय और स्तन कैंसर के बढ़ते जोखिम पर प्रकाश डाला गया है, जो सभी बीआरसीए1 या बीआरसीए2 उत्परिवर्तन वाहकों का 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करते हैं. इसको लेकर फ्रेड हच के प्रोस्टेट कैंसर जेनेटिक्स क्लिनिक की निदेशक हीदर चेंग ने कहा है कि पुरुषों में स्क्रीनिंग बढ़ाने से शीघ्र पता लगाने के लिए अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा और बीआरसीए से संबंधित कैंसर में कमी आएगी. हालांकि पुरुषों के लिए मौजूदा परीक्षण दर महिलाओं की अपेक्षा मात्र दसवां हिस्सा है. टीम ने पुरुषों से अपने परिवार के कैंसर के इतिहास के बारे में चिकित्सकों से चर्चा करने की अपील की है.

फ्रेड हच के प्रोस्टेट कैंसर जेनेटिक्स क्लिनिक की निदेशक हीदर चेंग ने ये भी बताया है कि पुरुषों को यह पता लगाने के लिए पर्याप्त आनुवंशिक परीक्षण नहीं मिल रहे हैं कि उनमें बीआरसीए1 या बीआरसीए2 जीन वैरिएंट है या नहीं. रिसर्च में उन्होंने ये भी कहा है कि लोग इसका कारण जानते हैं. वह हमेशा अपनी बेटियों का परीक्षण तो करवाते हैं, लेकिन इस पर अधिक ध्यान नहीं देते. फ्रेड हच कैंसर सेंटर और वाशिंगटन विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने जेएएमए ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित एक लेख में कहा है, नए नेशनल स्क्रीनिंग गाइडलाइन का उद्देश्य आनुवंशिक परीक्षण और स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग के माध्यम से पुरुषों में इन जोखिमों की पहचान करना है. (सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया)