ACID ATTACK SURVIVOR: आओ इस रक्षाबंधन थोड़ा इन्हें भी लगा दें ‘मरहम’ 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

(अर्चना शुक्ला)। कोरोना महामारी ने समाज के हर वर्ग पर बुरा असर डाला है। एसिड अटैक सर्वाइवर (ACID ATTACK SURVIVOR) भी आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। खुद को मजबूत करने व जीविकोपार्जन के लिए उन्होंने SheroesHangout कैफे की शुरूआत की थी और मजबूती से समाज के सामने डटीं रहीं, लेकिन कोविड के दौरान हुए लॉकडाउन में सबकुछ बंद होने के कारण इनको भी बुरा वक्त देखना पड़ा।

ऐसे में राखी का त्योहार कुछ उम्मीदें लेकर आया तो दिल्ली से लेकर आगरा, लखनऊ और नोएडा की करीब 30 से अधिक सर्वाइवर ने हैंडमेड राखी बनाने में जुट गई। इनकी सुंदर राखियों के लोग इतने कायल हो गए हैं कि ऑनलाइन डिलवरी के आर्डर आ रहे हैं। तो आइए आप भी इनके त्योहार में एक चुटकी रंग भर कर, थोड़ा सा आर्थिक मरहम लगाने का काम करें और समाज सेवा की ओर एक कदम आगे बढ़ाएं।  

लखनऊ में 20 और 21 को मिलेंगी राखी
 SheroesHangout कैफे गोमतीनगर लखनऊ से अगर राखी खरीदना चाहते हैं तो 20 और 21 अगस्त को राखी खरीद सकते हैं। वैसे ऑनलाइन के लिए @sheros_hangout के इंस्टाग्राम हैंडल पर आर्डर कर सकते हैं। 

छलकी पीड़ा

लखनऊ के कैफे की गरिमा बताती हैं कि हर साल रक्षासूत्र हम सभी लोग मिलकर बनाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से काफी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। हालांकि नारीयारी जैसे कई संगठनों ने हमारी आर्थिक मदद की। हमें उम्मीद है कि लोग हमारे रक्षासूत्र को हाथों हाथ लेंगे।  

रक्षा के डब्बे में रखे गए हैं ये सामना
सर्वाइवर द्वारा जो रक्षासूत्र बनाए गए हैं, इनको एक रक्षा के डब्बे में सजाया गया है, जिसमें सुंदर राखी के साथ ही भाई के माथे पर लगाने के लिए अक्षत, रोली के साथ दीया, हैंडमेड चॉकलेट की छोटी सी पोटली और भाई को भेंट करने के लिए राखी कार्ड भी रखा गया है, जिसकी कीमत मात्र 499 है। यह कीमत ऑनलाइन के लिए है तो ऑफलाइन के लिए 399 रुपए है। किसी को गिफ्ट के उद्देश्य से रक्षा का डब्बा काफी उचित रहेगा।