TEACHER RECRUITMENT ANDOLAN: जान देने के लिए अभ्यर्थी चढ़े पानी की टंकी पर, IPS अमिताभ ठाकुर ने उतारा, सात बैठे आमरण अनशन पर , देखें वीडियो
लखनऊ। करीब डेढ़ हफ्ते से निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय परिसर में 22 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को लेकर चल रहे प्रदर्शन में गुरुवार को पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर मौके पर पहुंचे। यहां आज भी शिक्षक भर्ती की मांग कर रही महिला अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़ी थीं।
पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर भी सीढ़ी से टंकी पर चढ़े और अभ्यर्थियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अमिताभ ठाकुर ने अभ्यर्थियों से कहा कि वह इस स्थिति में उनका साथ हैं। उनकी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परिसर में भी मौजूद थे। वहीं, भारी पुलिस बल तैनात था।
View this post on Instagram
22 हजार खाली पदों पर भर्ती की मांग
अभ्यर्थियों ने 22 हजार खाली पदों पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग की है। उनका कहना है कि इसके अलावा भी तमाम पद ऐसे हैं जहां भर्ती हो सकती है। पद खाली पड़े हैं शासन भर्ती नहीं कर रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि कोर्ट ने 1.37 लाख पदों को दो बार में भरने के आदेश दिए थे। जब अभी भर्ती पूरी नहीं हुई और पद भी खाली हैं तो उन पदों पर सरकार भर्ती क्यों नहीं कर रही है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बीएड अभ्यॢथयों के लिए यह अंतिम मौका था, क्योंकि उम्र के कारण बीएड के लिए 2011 के बाद कोई भर्ती प्राइमरी में नहीं आई।
View this post on Instagram
अमिताभ ने योगी से की मांग, कांग्रेस ने भी दिया अभ्यर्थियों का समर्थन
शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस भी आयी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू ने भी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी बात सुनी। उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा सत्र में भी उठाए जाने का आश्वासन दिया है।