Chhath Best Wishes: सूरुज देव अईलें, भयल उजियार…अपनों को भेजें छठ मइया के ये शुभकामना संदेश हिंदी और भोजपुरी भाषा में

November 6, 2024 by No Comments

Share News

Chhath Best Wishes: छठ महापर्व का रौनक हर ओर बिखरी हुई है. घाट पूरी तरह से रोशनी से नहाए हुए हैं और बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश सहित देश भर के उन सभी हिस्सों में छठ पर्व की रौनक बिखरी हुई है जहां कहीं भी बिहार के रहने वाले लोग रहते हैं. तो वहीं इस खास त्योहार को यहां दिए जाने वाले शुभकामना संदेश से और भी शानदार कर लें…कुछ अंश कवयित्री अनीता मौर्या की कविता से लिए गए हैं.

1- “सूरुज देव अईलें, भयल उजियार,
मिलत रहे सबके, माई के दुलार,
जल बीच खड़ा होके पूजा आदित के,
मनौती पूरा होई, छठ में तोहार..”
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना

2- “बनल रहे घरवा दुआर
पूजा करब हरदम तोहार
सुनि ला अरज छठी मइया
सजल रहे सेनुरा हमार”
छठ पूजा की हार्दिक बधाई

3- “साचे मन देबा अरग त,
छठी माई करिहैं स्वीकार,
गोदिया में खेलिहैं बालकवा
मइया दिहें आशीष हजार”

Chhath Best Wishes

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

4-“सूर्य के किरण सी, शुद्ध हो भावना,
पूरी हो सबकी, हर मनोकामना,
पावन जल जैसे, पावन मन से,
आप सब लोगों को, छठ की शुभकामना”

5-छठ का महापर्व महान है, आस्था से परिपूर्ण
आदित्य को दे अर्ध्य व्रती, करती व्रत संपूर्ण।
चार दिनों का ये महान उत्सव है, नहाय खाय आरंभ
व्रतों में ये सर्वोत्तम है, हुआ आज शुभारंभ।

Chhath Best Wishes

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना

6-पहला अर्घ्य सूर्यास्त में, सूर्योदय में बाद
अद्भुत अनुपम दिव्य छटा, देश रहे आबाद
जग में जय जय हो रहा, भारत देश महान,
अंतर्राष्ट्रीय ये छठ का व्रत है, विश्व में है पहचान

छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

7- जवन सपना तोहरा के आँखि में सजल बा,
आ जवन इच्छा तोहरा के दिल में छिपल रहेला,
छठी मईया के आशीर्वाद से सच हो जावे,
ई रउरा सभे खातिर हमार शुभकामना बा.
छठ पूजा के बहुत-बहुत बधाई

ये भी पढ़ें-Chhath Puja: अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने से पहले करें ये आवश्यक कार्य…देखें पूजा विधि और श्री शिव प्रोक्तं सूर्याष्टकं