Chhath Puja-2024: घाटों पर बिखरी छठ पूजा की रौनक…Video में देखें पूरे देश की झलक; सीएम-मंत्री-नेता भी लगा रहे जयकार

November 7, 2024 by No Comments

Share News

Chhath Puja-2024: छठ पूजा की रौनक बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली सहित पूरे देश में बिखरी दिखाई दे रही है. घाट दूधिया रोशनी से नहाए हुए हैं और घाटों पर लगातार मंत्री व नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यूपी में जहां सीएम योगी ने घाट पर पहुंच कर सभी व्रतियों को छठ पूजा की बधाई दी है तो वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी महिलाओं के साथ पूजा में शामिल हुईं और डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान बिहार से लेकर दिल्ली व मुम्बई में तमाम नेता व मंत्री घाटों पर जाकर व्रतियों को बधाई दे रहे हैं तो वहीं पूरा देश इस वक्त छठी मइया के गीतों से ओत-प्रोत हो रहा है. यहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए देखें कहां-कहां और किस तरह से मनाया जा रहा है छठ महापर्व…

दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर इस तरह मनाया छठ उत्सव.

अयोध्या के सरयू घाट पर किया गया पूजन

यूपी के सीएम योगी भी पहुंचे घाट.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी दी लोगों को बधाई.

 

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा की रस्में निभाईं।

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अपने परिवार के साथ मनाया छठ महाउत्सव.

संबलपुर ओडिशा में श्रद्धालुओं ने बरेईपाली घाट पर छट मइया की पूजा की और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा के तीसरे दिन छठ पूजा की रस्में निभाईं।

दिल्ली में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “आज मुझे संध्या अर्घ्य देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मईया का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे, आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे, यही मेरी कामना है… दिल्ली अब बहाने नहीं, बदलाव चाहती है…”

झारखंड के मुख्यमंत्री ने भी की पूजा

ये भी पढ़ें-मौत आ रही थी पास…लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी नहीं रुका रियाज; शारदा सिन्हा के इस Video को देख आंखें हो जाएंगी नम