मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, इससे पहले की कैबिनेट की आखिरी बैठक

March 11, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद आचार संहिता समाप्त हो गई है। उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने का मौका मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसके बाद वह राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के पास इस्तीफा देने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राजभवन पहुंचकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसी के साथ प्रदेश में दोबारा सरकार के गठन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

उत्तर प्रदेश में ‘मनमोहन सिंह’- ‘मुलायम सिंह’ मिलकर बनाते हैं भाजपा की सरकार, जानें कैसे

योगी ने शुक्रवार को पिछले कार्यकाल की यह आखिरी कैबिनेट बैठक की। एक बार फिर से यूपी की सत्ता संभालने जा रहे मुख्यमंत्री योगी इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्भालने की तैयारी में जुट गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाम को अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर होने वाली कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में विधानसभा भंग होने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद देर शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा।

अकेले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ही नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा मंत्री सहित भाजपा के कई दिग्गज मंत्रियों को भी देखना पड़ा है हार का मुंह, देखें हारे मंत्रियों के नाम और विधानसभा क्षेत्र

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए दस फरवरी से सात मार्च तक सात चरण में विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसका परिणाम गुरुवार 10 मार्च को घोषित हआ, जिसमें भाजपा तथा सहयोगी दल ने 273 सीट जीतकर सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। फिलहाल अब सरकार के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, लेकिन योगी शपथ कब लेंगे, इस सम्बध में कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं-

योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा ये अनोखा मिथक, जो अन्य मुख्यमंत्रियों के लिए बना था अभिशाप

UP ELECTION-2022 RESULT:शुरूआती तीन घंटे के रुझानों में भाजपा आगे, 250 के पार, सपा 125 पर

विधानसभा चुनाव मतगणना-2022: राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद, देखें कितना पुलिस बल किया गया है तैनात

UP ELECTION:मतगणना को देखते हुए 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में नहीं बिकेगी शराब, शाम से ही लग गई दुकानों पर भीड़

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रावास में पुलिस अधिकारियों के साथ विवि प्रशासन ने किया देर रात निरीक्षण, लगाए गए ये प्रतिबंध