गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें एक लाख स्टुडेंट्स को क्या देंगे

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। दो अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन उत्तर प्रदेश के करीब एक लाख विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाले हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। उनका यह तोहफा जरूरतमंद बच्चों के लिए है। इस सम्बंध में समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक ने बताया कि दो अक्टूबर सरकार द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। कक्षा 12 तक के उन छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा जो 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर कालेजों के माध्यम से आगे बढ़ा देंगे। 

बता दें कि प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने की तैयारी कर रही है। इसके पहले चरण के तहत दो अक्टूबर (गांधी जयंती) के दिन एक लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद छात्रवृत्ति वितरित करेंगे। इस सम्बंध में सरकार ने समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आदेश होने के बाद समाज कल्याण भी इस मामले में पूरी सक्रियता से काम कर रहा है और छात्रवृत्ति की संशोधित समय सारणी भी जारी कर दी है। ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

27 तक सूचनाएं करें अपलोड
संशोधित समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा बेस में शामिल होने के लिए शिक्षण संस्थान अब 27 सितंबर तक विद्यार्थियों की सूचनाएं अपलोड कर सकते हैं। अभी तक इसकी अंतिम तिथि 18 अगस्त रखी गई थी। इस वर्ष परिणाम देरी से आने के कारण बहुत सारे शिक्षण संस्थान छात्रवृत्ति के लिए मास्टर डाटा में अपनी सूचनाएं अपलोड नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से जरूरतमंद विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे। फिलहाल सरकार ने इसकी संशोधित तिथि जारी कर दी है। 

26 सितम्बर तक के आवेदन वालों को मिलेगी छात्रवृत्ति
समाज कल्याण के संयुक्त निदेशक पीके त्रिपाठी ने बताया कि दो अक्टूबर को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। कक्षा 12 तक के उन छात्र-छात्राओं को दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति दी जाएगी जो 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर कालेजों से अग्रसारित करा देंगे। बता दें कि शिक्षण संस्थानों को अधिक से अधिक आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस सम्बंध में अल्पसंख्यक कल्याण के संयुक्त निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। 25-26 सितंबर तक जिन छात्रों के आवेदन आ जाएंगे उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

अन्य खबरें भी पढ़ें-

1सांसद बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को कहा अलविदा, थामा ममता बनर्जी का हाथ

2-बेटी के एडमिशन को लेकर सुप्रियो मिले थे डेरेक से, फिर बदल गए विचार और दे दिया भाजपा सांसद पद से इस्तीफा 

3-लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहा था हाईस्कलू की फर्जी मार्कशीट से लेकर MBBS की डिग्री बनाने तक का धंधा, पुलिस ने सरगना समेत तीन को दबोचा