“उसको मौलवी बनाना चाहते हैं…देश को कठमुल्लापन…” विधानसभा में सीएम योगी ने सपा पर बोला जुबानी हमला-Video
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज यूपी की स्थानीय बोली को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. बहस इस तरह से हुई कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये तक कह दिया कि ये लोग देख को कठमुल्लापन की ओर ले जाना चाहते हैं.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फ्लोर लैंग्वेज में अंग्रेजी की जगह उर्दू भाषा करने की मांग की और अंग्रेजी को जबरदस्ती थोपने का आरोप लगाया. इसके बाद सीएम योगी भड़क गए और उन्होंने सपा पर ज़ोरदार जुबानी हमला बोला और कहा कि समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है, ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ. उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, ये नहीं चल सकता है…
इसी के साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे के बच्चों के लिए उर्दू की वकालत करते हैं.
समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका है,
ये अपने बच्चों को पढ़ाएंगे इंग्लिश स्कूल में और दूसरों के बच्चों के लिए कहेंगे उर्दू पढ़ाओ…
उसको मौलवी बनाना चाहते हैं, ‘कठमुल्लापन’ की ओर देश को ले जाना चाहते हैं,
ये नहीं चल सकता है… pic.twitter.com/8RGaWJdY1h
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2025
इसी के साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है. ये अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे के बच्चों के लिए उर्दू की वकालत करते हैं. इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी भोजपुरी, बुंदेलखंडी और अवधी का विरोध क्यों कर रही है. यहीं सपा का ढोंग हैं. सपा के लोग दोहरे चरित्र वाले हैं.
सीएम योगी ने आगे कहा कि यह बड़ी विचित्र बात है समाजवादी पार्टी वाले उर्दू की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादियों का चरित्र इतना दोहरा हो चुका है कि यह अपने बच्चों को तो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भेजेंगे लेकिन आपके बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते. आपके बच्चे उर्दू पढ़ें ये उनको मौलवी बनाना चाहते हैं. सपा के नेता क्या देश को कठमुल्लापन की और ले जाना चाहते हैं यह नहीं चलने वाला है.
इसी के साथ ही सीएम योगी ने ये भी कहा कि ये लोग उर्दू की वकालत करते हैं लेकिन हिन्दी की लोकल भाषाओं का विरोध करते हैं. हर अच्छे काम का आप विरोध करेंगे. यहीं आपका ढोंग है. इस प्रकार के विरोध की निंदा होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूर्त देखि तीन तैसी’ इसीलिए आपने कल अवधी भोजपुरी बुंदेली भाषा का विरोध किया.
उत्तर प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र (वित्तीय वर्ष 2025-2026) से पूर्व पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/RzKIX1bX1Y
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 18, 2025
इन बोलियों को मिले सम्मान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि हम अभिनन्दन करते है कि इन बोलियों को सम्मान मिले, इसके लिये हमने अकादमियों का गठन किया, आज दुनिया मे भारत के प्रवासी जो मॉरीशस फिजी में रह रहे हैं यही अवधी भाषाई लोग हैं. यूपी की इन बोलियों को सदन की प्रोसिडिंग में होना चाहिए.
मैं केवल अंग्रेजी का विरोध कर रहा हूं
इसके बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि उर्दू भी यूपी की बोली है. बड़ी संख्या में लोग इस भाषा को बोलते हैं. हम चाहते हैं कि उर्दू को भी इसमें शामिल किया जाए. माता प्रसाद पांडे ने आगे कहा कि गांवों में आज कितने लोग है जो अंग्रेजी में बोलते हैं. मैं केवल और केवल अंग्रेजी का विरोध कर रहा हूं. ये हम पर थोपा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Toronto Plane Crash: लैंडिंग के वक्त फिसल कर उल्टा हो गया विमान…भयावह हादसे के Videos-Photos वायरल