Toronto Plane Crash: लैंडिंग के वक्त फिसल कर उल्टा हो गया विमान…भयावह हादसे के Videos-Photos वायरल
Toronto Plane Crash: सोमवार को यानी कल डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल अब हादसे के वक्त के भयावह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
A Delta flight carrying roughly 80 passengers from Minnesota appears to have crash landed at Toronto Pearson Airport. No casualties have been reported as of this time. Numerous photos and videos have been released showing passengers safely exiting the plane, which flipped upside… pic.twitter.com/YWjztVufla
— MeidasTouch (@MeidasTouch) February 17, 2025
तो वहीं हादसा कितना खतरनाक था, इसके बारे में यात्रियों ने रो-रो कर आपबीती कैमरे के सामने सुनाई है.
Something’s going on in the skies, and it’s getting harder to ignore. Four major plane crashes. 85 lives lost. 15 aviation incidents in just the first six weeks of 2025.
And now, a Delta flight just flipped on the runway in Toronto, adding to the chaos.
So what’s changed?… pic.twitter.com/UYNMhkjx85
— Brian Allen (@allenanalysis) February 17, 2025
बता दें कि सोमवार को दोपहर में डेल्टा एयरलाइंस विमान ने अमेरिका के मिनेपोलिस से उड़ान भरी थी और उसे कनाडा में टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रनवे पर बर्फ होने की वजह से लैंडिंग के वक्त पायलट्स ने विमान से नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे पर फिसलते हुए पलट गया।
Inside view of Pearson plane crash in Toronto 😳🇨🇦 pic.twitter.com/dh575OHOO9
— RTN (@RTNCanada) February 17, 2025
इस दौरान विमान में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग पुरुष और 40 साल की एक महिला शामिल है। फिलहाल सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि विमान में कुल 80 लोग सवार थे.
New angle of Delta Airlines plane crash at Toronto Pearson International Airport. pic.twitter.com/YYtjmczoXj
— Aaditya Anand (@AadityaAnand_11) February 18, 2025
तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि एक यात्री ने हादसे को लेकर कहा है कि हादसे के दौरान वे लोग चमगादड़ की तरह विमान में उल्टे लटके हुए थे। उस यात्री ने भी हादसे में जिंदा बचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह हादसे में बचने के बाद इतना खुश था कि उसने अपने बराबर में बैठे अनजान व्यक्ति को गले लगा लिया।
A Delta Airlines plane crash-landed at a Toronto airport, flipping completely upside down.
All passengers and crew have been accounted for. pic.twitter.com/WhxDTcKTmy
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) February 17, 2025
तो वहीं एक महिला यात्री लैंडिंग के बाद सीट पर उल्टी लटकी हुई है। दरअसल सीट बेल्ट बंधे होने की वजह से वह विमान के पलटने पर गिर नहीं पाई, लेकिन विमान के पलटने की वजह से उल्टा लटक गई। विमान से बाहर निकाले जाने के बाद महिला ने हादसे में जिंदा बचने पर खुशी जताई और भगवान का भी शुक्रिया अदा किया।
🚨BREAKING: STUNNED TORONTO PLANE CRASH SURVIVOR SHARES VIDEO OF MOMENT DELTA JET FLIPPED‼️
DELTA AIRLINE WAS THE ONLY US AIRLINE TO RESIST COMPLYING WITH DONALD TRUMP‘S EXECUTIVE ORDER TO END DEI POLICIES
A Delta passenger plane carrying 76 people crashed at Toronto's Pearson… pic.twitter.com/0jNOXcawyi
— SANTINO (@MichaelSCollura) February 17, 2025