Toronto Plane Crash: लैंडिंग के वक्त फिसल कर उल्टा हो गया विमान…भयावह हादसे के Videos-Photos वायरल

February 18, 2025 by No Comments

Share News

Toronto Plane Crash: सोमवार को यानी कल डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल अब हादसे के वक्त के भयावह वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. गनीमत रही कि इस बड़े हादसे में सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

तो वहीं हादसा कितना खतरनाक था, इसके बारे में यात्रियों ने रो-रो कर आपबीती कैमरे के सामने सुनाई है.

बता दें कि सोमवार को दोपहर में डेल्टा एयरलाइंस विमान ने अमेरिका के मिनेपोलिस से उड़ान भरी थी और उसे कनाडा में टोरंटो के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन रनवे पर बर्फ होने की वजह से लैंडिंग के वक्त पायलट्स ने विमान से नियंत्रण खो दिया और विमान रनवे पर फिसलते हुए पलट गया।

 


इस दौरान विमान में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। गंभीर रूप से घायलों में एक बच्चा और एक बुजुर्ग पुरुष और 40 साल की एक महिला शामिल है। फिलहाल सभी घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि विमान में कुल 80 लोग सवार थे.

तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिख रहा है कि एक यात्री ने हादसे को लेकर कहा है कि हादसे के दौरान वे लोग चमगादड़ की तरह विमान में उल्टे लटके हुए थे। उस यात्री ने भी हादसे में जिंदा बचने पर खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा कि वह हादसे में बचने के बाद इतना खुश था कि उसने अपने बराबर में बैठे अनजान व्यक्ति को गले लगा लिया।

तो वहीं एक महिला यात्री लैंडिंग के बाद सीट पर उल्टी लटकी हुई है। दरअसल सीट बेल्ट बंधे होने की वजह से वह विमान के पलटने पर गिर नहीं पाई, लेकिन विमान के पलटने की वजह से उल्टा लटक गई। विमान से बाहर निकाले जाने के बाद महिला ने हादसे में जिंदा बचने पर खुशी जताई और भगवान का भी शुक्रिया अदा किया।

ये भी पढ़ें-Nepal Plane Crash: प्लेन क्रैश का फेसबुक लाइव वीडियो हुआ वायरल, देखें कैसे मची थी चीख-पुकार, सभी की मौत, पांच भारत के, देखें हादसे से जुड़े कई वीडियो