“वहां कई मस्जिद…” सीएम योगी आदित्यनाथ के 10 चुभने वाले बयान; बोले संभल में 209 हिंदुओं की हुई हत्या-Video

December 16, 2024 by No Comments

Share News

Yogi Adityanath: सोमवार को उत्तर प्रदेश में शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद ही सपा सहित अन्य विपक्षी दलों ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और संभल, बहराइच समेत तमाम मुद्दों पर जमकर हमला बोला तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक मुद्दे पर सिलसिलेवार तरीके से समाजवादी पार्टी (सपा) पर हमला बोलते हुए सच्चाई का आईना दिखाया.

इस मौके पर सीएम योगी ने संभल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि मिनी स्टेशन पावर कॉरपोरेशन चला रहा है, लेकिन संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। वहां कई मस्जिद ऐसी पाई गईं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे।

इसको लेकर उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तो वहीं अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में पावर कॉरपोरेशन का लाइन लॉस 30 से कम है लेकिन संभल के दीपासराय और मीरासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 और 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों पर लूट है। प्रशासन कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है तो उसे चोर कहेंगे और यदि प्रशासन चोरी पकड़ ले तो कहेंगे कि अत्याचार है।

इसी के साथ ही सीएम योगी ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जयश्री राम, शोभायात्रा, लखनऊ का शिया-सुन्नी विवाद समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों को जमकर खरी-खरी सुनाई।

सरकार सख्ती से निपटेगी

इसके आगे मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि जब सच्चाई सबके सामने आती है तो बुरा लगता है। जो बराबरी नहीं कर सकते, वे बुराई करते हैं। आप (विपक्ष राजनीतिक दल) भी यही बुराई कर रहे हैं। आपकी बुराई में सत्य, न्याय नहीं झलकता। यह पक्षपातपूर्ण है। इससे लोकतंत्र की व्यवस्था कमजोर होती है। किसी भी मुस्लिम, अन्य मत-मजहब के त्योहारों के दौरान समस्या नहीं होती तो हिंदू पर्व के दौरान यदि किसी ने समस्या खड़ी की तो सरकार सख्ती से निपटेगी। न्यायालय के आदेश का पालन करना प्रशासन का दायित्व है। प्रशासन संभल में वही कर रहा है।

आखिर कैसे मिल रही हैं मूर्तियां?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा की ओर मुखातिब होते हुए कहा मंदिर को न छेड़कर आपने बड़ी कृपा कर दी, लेकिन, 22 कुओं को किसने पाट दिया। आखिर मूर्तियां कैसे मिल रही हैं। नोटिस से परेशानी क्यों हो रही है। संभल में तुर्क व पठान का विवाद चल रहा है। शफीकुर्रहमान बर्क (सपा के पूर्व सांसद-फिलहाल निधन हो चुका है) खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर की संतान कहते थे। आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी।

2017 से लेकर अब तक प्रदेश में नहीं हुए दंगे

सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है। 2017 से अब तक उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं हुए हैं, जबकि 2012 से 2017 (सपा सरकार के दौरान) तक प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे और 192 लोगों की मौत हुई। 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, इसमें 121 लोगों की मौत हुई।

इकबाल की नज्म को लेकर किया करारा प्रहार

सीएम योगी ने अल्लामा इकबाल की नज्म को लेकर भी करारा हमला बोला और सपा सहित अन्य विपक्षी दलों से कहा कि विपक्ष के नेता यहां एक कविता सुना रहे थे। सच को स्वीकार करने का सामर्थ्य नहीं है, इसलिए वो चले गए। वह आगे बोले कि एक दोहरे चरित्र के व्यक्ति के द्वारा जो पहले कुछ पंक्तियां लिखता है और बाद में उसका चरित्र कैसे बदल जाता है।

अल्लामा इकबाल ही हैं जो कहते थे… “मुस्लिम हैं हम वतन है, सारा जहां हमारा, चीन-ओ-अरब हमारा हिन्दोस्तां हमारा, तौहीद की अमानत सीनों में है हमारे, दुनिया के बुत-कदों में पहला वो घर खुदा का, तेगों के साए में हम पल कर जवां हुए हैं, मगरिब की वादियों में गूंजी अजां हमारी, बातिल से दबने वाले ऐ आसमां नहीं हम, ऐ गुलिस्तान-ए-उंदुलुस वो दिन हैं याद तुझको, ऐ मौज-ए-दजला तू भी पहचानती है हमको, ऐ अर्ज-ए-पाक तेरी हुर्मत पे कट मरे हम, सालार-ए-कारवां है मीर-ए-हिजाज अपना,इकबाल का तराना बांग-ए-दरा है गोया, मुस्लिम हैं हम वतन है सारा जहां हमारा।”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या इकबाल को आप अपना आदर्श मानते हैं। वो खुद को पेशे से शिक्षक कहते हैं। ऐसे शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे तो दुर्गति ही कराएंगे। इकबाल की एक कविता को यहां पढ़कर और वास्तविक सच से आप धूल डालकर छुपा नहीं सकते हैं।

निर्दोष हिंदुओं के लिए नहीं कहे गए दो शब्द

सीएम योगी ने सपा सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि 1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई और घड़ियाली आंसू बहाने वालों ने एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे गए। वह आगे बोले कि 1978 में जो दंगा हुआ, एक वैश्य ने सबको पैसा उधार दे रखा था। दंगा होने के बाद हिंदू उनके घर में एकत्र होते हैं, उन्हें घेर लिया जाता है और उनसे कहा जाता है कि इन हाथों से पैसा मांगोगे, इसलिए पहले हाथ, फिर पैर, फिर गला काट दिया जाता है। सौहार्द की बात करने पर इन्हें (विपक्षी दल) शर्म नहीं आती है।

सत्र के दौरान सीएम योगी द्वारा दिए गए 10 बयान एक नजर में

1. संभल मुद्दे को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद के बयान पर सीएम योगी ने पलटवार किया और कहा कि वहां का पठान और शेख कह रहा है कि हमारे पूर्वज हिंदू थे। आपके पूर्वज भी हिंदू थे। यह देशी-विदेशी मुसलमानों की आपसी भिड़ंत है, जो वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रही है।

2. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जय श्रीराम की जयकार को लेकर कहा कि यह सांप्रदायिक संबोधन नहीं है। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं है। अगर किसी ने जय श्री राम बोल ही दिया तो उत्तेजना का मतलब आप समझ सकते हैं। जय श्री राम चिढ़ाने वाला नहीं है।

3. संभल हिंसा में सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सच पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सूर्य, चांद और सत्य को बहुत देर तक कोई छिपा नहीं सकता है। सत्य जल्द सामने आएगा।

4. मुख्यमंत्री ने दंगे को लेकर कहा कि 2017 से अब तक यूपी में दंगे नहीं हुए हैं, जबकि 2012 से 2017 तक सपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए, जिसमें 192 लोगों की मौत हो गई थी।

5. मुख्यमंत्री ने सपा के पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (अब फिलहाल इस दुनिया में नहीं हैं) खुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे। सीएम ने आगे कहा कि आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण व बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेगी।

6. मुख्यमंत्री ने सपा पर हमला बोला और कहा कि कुंदरकी की जीत को आप वोट की लूट बता रहे हैं, ऐसा कहकर आप एक सदस्य का अपमान कर रहे हैं। आपके (सपा) उम्मीदवार की जमानत तक जब्त हो गई है।

7. सीएम ने कहा कि लखनऊ का शिया-सुन्नी विवाद बीजेपी सरकार के समय में ही समाप्त हुआ है। आप लोग तो शिया-सुन्नी को लड़ाते ही थे। क्योंकि आपकी शुरू से ही राजनीति थी, पहले बांटने की फिर कटवाने की। सीएम आगे बोल इसलिए हमने कहा है कि न बंटेंगे न कंटेंगे।

8. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भजन गाया जा रहा है तो आप उस भजन को अश्लील कैसे कह सकते हैं। कांवड़ यात्रा में क्या अश्लील गाने बजते हैं। आपने बाबरनामा पढ़ा होता तो ये बहस करते ही नहीं, जिसमें स्वयं मीरबाकी के द्वारा हरिहर मंदिर तोड़ने का जिक्र किया गया है। सीएम ने आगे कहा कि जितने लोग यहां पर हैं, लेकिन वहां पर आपके फोर फादर और फोर फादर की पीढ़ी उसकी भुक्तभोगी रही होगी इसलिए वहां पर आप इस स्थिति में हैं।

9. मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि बाबर नामा भी कहता है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया। पुराण भी कहता है कि श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार संभल में होगा।

10. मुख्यमंत्री ने कहा कि झंडा लगाने में क्या समस्या आ रही है। क्या भारत की धरती पर केसरिया झंडा नहीं लग सकता। उन्होंने कहा कि पूछना चाहता हूं कि हिंदू मोहल्ले और मंदिर के सामने से मुस्लिम जुलूस निकल सकता है तो मुस्लिम मोहल्ले से कोई शोभायात्रा क्यों नहीं निकल सकती।

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर; सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद सर्वे को लेकर दिया बड़ा फैसला! वर्शिप एक्ट को लेकर कही ये बड़ी बात