Rahul Gandhi: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी ही सरकार हारने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर दी थी भविष्यवाणी, देखें वीडियो
Rahul Gandhi: रविवार को पांच राज्यों में हुए विधान चुनाव में से चार राज्यों के लिए मतगणना जारी है. इसी बीच शुरुआती रुझान सामने आने पर भाजपा को बढ़त मिल रही है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. देश भर के विभिन्न हिस्सों के भाजपा कार्यालयों में ढोल-नगाड़ों के साथ रविवार को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है तो वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक मध्य प्रदेश में बीजेपी 157 और कांग्रेस 71 सीटों पर है तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी 50 और कांग्रेस 38 सीट पर है. राजस्थान में बीजेपी-114 और कांग्रेस-68 सीट पर है. हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है और 66 सीटों के साथ आगे चल रही है तो वहीं यहां पर बीआरएस 37 ,बीजेपी 8, AIMIM-3 और CPI-1 सीट पर है.
इसी दौरान सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार जा रही है. जबकि इन दोनों राज्यों में अभी तक कांग्रेस की ही सरकार थी, जो कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट सामने आने के बाद जाती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल बीते महीने एक प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल ने कहा था कि, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार जा रही है. फिर वो बोले, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार जा रही है. इसके बाद वह बोले कि अरे गलती से वह बोल गए. फिलहाल उनका ये वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और भाजपा समर्थक इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो