कोर्ट की अवमानना मामला: स्टे के बावजूद जमीन कब्जा करवाने पर बाराबंकी के कोतवाल अमर सिंह को 3 दिन की जेल
लखनऊ /बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोतवाल ने एरिया में अपना जलवा बिखेरने के लिए कोर्ट की अवमानना का भी ख्याल नहीं किया और स्टे के बावजूद जमीन पर कब्जा दिलवा दिया। नतीजतन उनको तीन दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले आलापुर में स्थित जमीन से जुड़ा है पूरा मामला।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में अदालत की अवमानना के चलते कोर्ट ने नायब तहसीलदार और कोतवाल को जेल भेज दिया है। उन पर एक जमीन के मामले में कार्यवाही की गई है। दरअसल कोर्ट के स्टे के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने जमीन का निर्माण गिरा दिया था। ताकि विपक्षी पार्टी को खुश कर सकें। इस पर पीड़ित पक्ष ने फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत की अवमानना की शिकायत की। मामले के संज्ञान में आते ही कोर्ट ने बड़ा फैसला करते हुए नगर कोतवाल अमर सिंह को तीन दिन के लिए भेजा जेल और नायब तहसीलदार केशव प्रसाद को भी कोर्ट ने एक महीने की सजा सुनाई। कोर्ट नंबर 13 के मुंशिफ मजिस्ट्रेट खान जीशान मसूद ने न्याय के हक में ये फैसला सुनाया।
अन्य खबरें-