कोर्ट की अवमानना मामला: स्टे के बावजूद जमीन कब्जा करवाने पर बाराबंकी के कोतवाल अमर सिंह को 3 दिन की जेल

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ /बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के कोतवाल ने एरिया में अपना जलवा बिखेरने के लिए कोर्ट की अवमानना का भी ख्याल नहीं किया और स्टे के बावजूद जमीन पर कब्जा दिलवा दिया। नतीजतन उनको तीन दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र में आने वाले आलापुर में स्थित जमीन से जुड़ा है पूरा मामला।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाराबंकी में अदालत की अवमानना के चलते कोर्ट ने नायब तहसीलदार और कोतवाल को जेल भेज दिया है। उन पर एक जमीन के मामले में कार्यवाही की गई है। दरअसल कोर्ट के स्टे के बावजूद पुलिस-प्रशासन ने जमीन का निर्माण गिरा दिया था। ताकि विपक्षी पार्टी को खुश कर सकें। इस पर पीड़ित पक्ष ने फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अदालत की अवमानना की शिकायत की। मामले के संज्ञान में आते ही कोर्ट ने बड़ा फैसला करते हुए नगर कोतवाल अमर सिंह को तीन दिन के लिए भेजा जेल और नायब तहसीलदार केशव प्रसाद को भी कोर्ट ने एक महीने की सजा सुनाई। कोर्ट नंबर 13 के मुंशिफ मजिस्ट्रेट खान जीशान मसूद ने न्याय के हक में ये फैसला सुनाया। 

अन्य खबरें-

1-LUCKNOW: सार्वजनिक गणेश पूजा शोभायात्रा व विसर्जन के चलते 15,16,19, 21 को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

2-GUJRAT:उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का छलका दर्द, कहा 18 की उम्र से कर रहा हूं भाजपा की सेवा 

3-MARTYR MAJOR MAYANK VISHNOI: बड़े ही दरियादिल थे मयंक, देखिए क्या-क्या चींजें कर देते थे दान 

4-GUJRAT BIG NEWS: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए CM 

5-BJP में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते, कहा आज पूरी हुई दादा जी की इच्छा