COVID-19: भारत में फिर से सिर उठा रहा कोरोना, 24 घंटे में 509 मौतें
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर की भयावह तस्वीर अभी आंखों से ओझल भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर से भारत में कोरोना महामारी अपना सिर उठाने लगी है। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को सामने आया। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए, जो करीब दो महीनों में सबसे ज्यादा रहे। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। पिछले 24 घंटों में कुल 509 मौतें दर्ज की गई। इस तरह से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के 46,759 मामलों तो अकेले केरल से ही सामने आए हैं। इस तरह पिछले 24 घंटों में 32,801 मामले दर्ज किए गए हैं। इस तरह राज्य में अब कुल सक्रिय मामले 1,95,254 हो गए हैं। जो कि भारत में सबसे अधिक हैं और ये आंकड़ें लोगों को डराने के लिए काफी है। तो दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन को लेकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल हुई। भारत का कोविड -19 टीकाकरण अभियान शुक्रवार को 62 करोड़ को पार कर गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 62,29,89,134 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। तो वहीं पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 14,876 मामलों की पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल कोविड मामलों का 1.10 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.56 प्रतिशत दर्ज की गई है। भारत में वर्तमान में कुल 3,59,775 सक्रिय मामले देखे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, 31,374 मरीजों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,52,802 हो गई। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाते रहने की भी सलाह दी है। दो गज दूरी का संदेश देते हुए लोगों से मास्क लगाने की भी अपील की गई है।
शुक्रवार को लगा इतने लोगों को टीका
भारत ने शुक्रवार को पहली बार कोविड-19 के खिलाफ अपने राष्ट्रव्यापी सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद एक दिन में इतने लोगों को टीका लगाना, यह अब तक का सबसे अधिक टीकाकरण कार्यक्रम रहा।