COVID-19:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दावा कम हो रहे हैं कोरोना मामले, स्कूलों के फिर से खुलने पर चिंता भी जताई
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में दावा किया कि देश में मौजूदा समय में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार में खतरनाक वृद्धि पर एक सवाल के जवाब में मंडाविया ने सदन में दावा किया कि वर्तमान समय में ओमिक्रोन वेरिएंट देश में मुख्य वेरिएंट है, लेकिन देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बाद अब 21 जनवरी से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
मंडविया ने जवाब देते हुए कहा कि मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड -19 और अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों के खिलाफ तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमता को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए है। इसी के साथ उन्होंने स्कूलों को फिर से खोले को लेकर चिंता जताई और कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों की सुरक्षा बहुत जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण करने का फैसला करेगी।
ये खबरें भी पढ़ें-