Lalit Modi and Sushmita Sen Marriage: पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने खुद से 10 साल बड़े IPL के पहले चेयरमैन ललित मोदी के साथ जाहिर किया इश्क, कर ली शादी, दोनों का जन्म हुआ है नवम्बर के महीने में, देखें दोनों की क्या है अब उम्र, सलमान खान का है अभी चांस
आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी और मशहूर एक्ट्रेस व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी के साथ शादी कर ली है। हालांकि अभी केवल इश्क का इजहार सोशल मीडिया पर किया है। कुछ ही देर पहले ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से सेन के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि ‘लंदन, मालदीव और सारडीनिया में परिवार संग पर बिताए। मेरी बेटर हॉफ सुष्मिता सेन के साथ। एक नई शुरुआत फाइनली।’
इसी के साथ यह भी लिखा है कि सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं की – बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन होगा। एक चक्करदार वैश्विक दौरे के बाद अभी वापस लंदन में #मालदीव्स # सार्डिनिया परिवारों के साथ – मेरे #बेटरहाफ @ सुष्मितासेन 47 का उल्लेख नहीं करने के लिए – एक नई शुरुआत एक नया जीवन आखिरकार। चाँद पर। बता दें कि सेन का जन्म 19 नवम्बर 1975 में हुआ था और ललित मोदी का जन्म 26 नवम्बर 1965 में हुआ है। इस लिहाज से सेन मोदी से 10 साल छोटी हैं। इस तरह से वर्तमान में मोदी की उम्र जहां 57 साल है तो वहीं सेन की उम्र 47 साल है।
फिलहाल दोनो एक दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो सलमान खान की उम्र भी 57 साल है। इस लिहाज से कहा जाए तो सलमान खान के पास भी अभी वक्त है शादी करने का, बशर्ते कोई लड़की मिल जाए। अक्सर ही देखा गया है कि सलमान खान को हर कोई उनकी शादी और बढ़ती उम्र के लिए टोकता रहता है। सोशल मीडिया पर तो अक्सर ही इस बात को लेकर मजाक बनाया जाता है, लेकिन अगर मोदी और सेन की शादी की उम्र देखें तो सलमान के पास अभी वक्त है। कुल मिलाकर इस विवाह को देखते हुए सल्लू को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।