UP: फिरोजाबाद में बढ़ रहा जानलेवा बुखार का खतरा, 15 दिनों में 52 की मौत, 240 भर्ती, CM ने CMO को हटाया
लखनऊ/फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में अनजान बुखार का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 12 घंटे के अंदर 7 बच्चे और मर गए हैं। इस बुखार से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है तो उधर हालात न सम्भाल पाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद की CMO को हटा दिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक बुखार से अब तक 30 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। ICMR की 11 सदस्यीय टीम भी फिरोजाबाद पहुंच गई है। बता दें कि सोमवार को मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस बच्ची कोमल से मुलाकात की थी, उसकी भी मौत हो गई है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक फिरोजाबाद जिले में इस अनजान बुखार से पिछले 15 दिनों में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि अस्पताल में 240 बच्चे भर्ती हैं। ज्यादातर बच्चों को उल्टी और डायरिया की शिकायत हुई है। इनमें डेंगू और मलेरिया जैसे लक्षण भी मिले हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद की CMO डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा दिया है और डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी को चार्ज सौंप दिया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं कोरोना के किसी नए वैरिएंट से तो मौतें नहीं हो रही हैं। हालांकि,अब तक की रिपोर्ट में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। बता दें कि लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में हालात खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं। चारो तरफ कोहराम मचा हुआ है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की टीम भी पहुंच गई है और मृतक और बीमार बच्चों का सैंपल लेने में जुट गई है।