UPSC परीक्षा में शीर्ष तीन पदों पर छाईं बेटियां, श्रुति शर्मा ने किया टॉप, देखें श्रुति ने कहां की थी तैयारी, सफल और असफल हुए अभ्यर्थियों के लिए देखें क्या कहा प्रधानमंत्री ने
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सर्विसेस 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसका रिजल्ट UPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
UIDAI:आधार कार्ड को लेकर सरकार ने जारी की नई सलाह, ताकि न हो दुरुपयोग, देखें पूरी जानकारी
इस परीक्षा में ब्राह्मण बेटी श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। श्रुति ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया स्थित आरसीए (अवासीय कोचिंग अकादमी) सहयोग लिया था। श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।
KANPUR: कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला सिपाही के साथ की अश्लील हरकत, वीडियो हुआ वायरल
इसी के साथ इस महत्वपूर्ण परीक्षा में अंकिता अग्रवाल ने ऑल इंडिया सेकेंड रैंक हासिल की है तो तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगला रही हैं। इस तरह इस साल देश की सर्वोच्च परिक्षा के शीर्ष तीन पदों पर बेटियां ही छाई रही हैं। तो वहीं चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा और पांचवे स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी ने स्थान बनाया है।
बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए मार्च 2021 को पंजीकरण शुरू हुआ था। प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 में आयोजित की गई थी, जो कि 712 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए थी। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS),भारतीय पुलिस सर्विस (IPS),भारतीय फॉरेन सर्विस (IFS), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विस,इंडियन ट्रेड सर्विस सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने दी बधाई
परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है और कहा है कि इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत के विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में तब अपने प्रशासनिक करियर की शुरूआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसी के साथ एक ट्विट भी किया है।
जो इस परीक्षा में असफल रहे, उनके लिए भी प्रधानमंत्री ने संदेश दिया है और आने वाले भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया है और कहा है कि मैं उन लोगों की निराशा को पूरी तरह से समझ सकता हूं, जो सिविल सेवा परीक्षा को पास नहीं कर सके, लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि ये उत्कृष्ट युवा हैं, जो किसी भी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उन्हें भी मेरी शुभकामनाएं।
ALSO READ-