Delhi Assembly Elections: भाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के आठो विधायक, कल ही दिया था इस्तीफा-Video

February 1, 2025 by No Comments

Share News

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान है लेकिन इससे पहले ही यहां की राजनीति में जमकर उबाल देखा जा रहा है. मतदान से ठीक चार दिन पहले यानी शुक्रवार को यानी कल 31 जनवरी 2025 को आम आदमी पार्टी (AAP) 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और आज वे सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि सभी आठो विधायकों ने कल आम आदमी पार्टी के मुखिया व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसी के साथ ही स्पीकर को लेटर लिखकर विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी थी. हालांकि इन सभी विधायकों में से किसी एक को भी आम आदमी पार्टी ने चुनावी टिकट नहीं दिया था. इसीलिए माना जा रहा था कि इसी नाराजगी के चलते इन सभी विधायकों ने आप का साथ छोड़ा. राजनीतिक जानकारों की मानें तो इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को वोटों की गिनती के साथ ही परिणाम भी सामने आ जाएंगे।

ऐतिहासिक दिन

भाजपा में शामिल नए सदस्यों का भाजपा में स्वागत करते हुए पांडा ने कहा कि यह एक “ऐतिहासिक” दिन है क्योंकि उन्हें “आपदा” यानी आम आदमी पार्टी से छुटकारा मिल गया है और उम्मीद है कि 5 फरवरी के चुनाव के बाद दिल्ली भी इससे मुक्त हो जाएगी। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

शामिल हुए ये नेता

इस्तीफा देकर भाजपा में जो नेता शामिल हुए हैं उनमें भावना गौड़ (पालम), गिरीश सोनी (मादीपुर), पवन शर्मा (आदर्श नगर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), बीएस जून (बिजवासन), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी) और नरेश यादव (महरौली) शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय व सुनील चड्डा भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-Basant Panchami: बसंत पंचमी कब? 2 या 3 फरवरी को…न पड़ें भ्रम में जानें यहां सही तारीख