Delhi Metro स्टेशन पर लड़कों ने काटा जमकर हुड़दंग, शर्मनाक हरकत का Video वायरल
Delhi Metro Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में हुड़दंगी मेट्रो स्टेशन का वो गेट फांदते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके माध्यम से आम जनता टोकन का इस्तेमाल करती है तब वो गेट खुलता है लेकिन इन हुड़दंगियों ने टोकन का इस्तेमाल किए बिना ही गेट को इस तरह से फांद रहे हैं जैसे उनमें सभ्यता नाम की कोई चीज ही नहीं है. इन हुड़दंगियों की वजह से आम जनता को तमाम समस्या का सामना करना पड़ा है.
यह वीडियो दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन से सामने आया है और मेट्रो के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों का ये वीडियो 13 फरवरी, 2025 की रात 11:22 बजे का है. बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जिम्मे है. वीडियो वायरल होने के बाद, CISF ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो इसे जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन (Magenta Line) पर रिकॉर्ड किया गया था.
Few people caught on camera evading fares in Delhi Metro after Friday prayers.#Delhi #Metro pic.twitter.com/OuwdJ5nxRi
— Surabhi🇮🇳 (@surabhi_tiwari_) February 15, 2025
ये तो सभी जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो से हर दिन लाखों यात्री सफर करते हैं और सभी अनुशासित रूप से सुखद यात्रा करते हैं लेकिन इस वीडियो में मेट्रो के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाया जा रहा है. ये हुड़दंगी मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के सामने आते ही पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गया है और लोग कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. तो वहीं इस तरह की हरकत करने के बाद लड़के शर्मनाक तरीके से हंसते हुए नजर आ रहे हैं. मानो उन्होंने कोई बहुत ही अच्छा काम किया हो.
Dear @OfficialDMRC,
What is all this? Kindly investigate this undated video, said to be from the Delhi Metro and take strict action against these people creating a nuisance and violating rules at the Metro station.
CC: @CISFHQrs, @DelhiPolice pic.twitter.com/qSR9erq7sk
— Anshul Saxena (@AskAnshul) February 15, 2025
DMRC ने दी सफाई
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इस वीडियो को लेकर बताया है कि ये वीडियो शब-ए-बारात के दिन का है. इसी वजह से स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई थी. उसी समय दो ट्रेनें एक साथ स्टेशन पर आ गईं, जिससे एग्जिट गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्टेशन पर अधिक भीड़ की वजह से एग्जिट गेट पर प्रेशर बढ़ गया, जिससे उसने अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया. इसी के बाद यात्रियों को पास के साइड गेट से बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी लेकिन जल्दबाजी में कुछ यात्रियों ने AFC गेट को कूदकर बाहर जाने की कोशिश की.
नहीं हुई किसी तरह की हिंसा
DMRC के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि घटना 13 फरवरी की शाम की है. वायरल वीडियो में जो लोग एग्जिट गेट को कूदते हुए दिख रहे हैं, वह जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की घटना है. यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई थी, जिसके कारण AFC (Automatic Fare Collection) गेट पर भीड़ लग गई. इस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर सुरक्षा कर्मी और स्टाफ मौजूद थे लेकिन कुछ यात्री घबराकर गेट को कूदकर बाहर निकलने लगे. लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में थी. इसी के साथ ही दयाल ने ये भी बताया है कि घटना सिर्फ कुछ पलों के लिए हुई और जल्द ही स्टेशन पर सामान्य स्थिति बहाल हो गई थी. किसी तरह की अफरातफरी या हिंसा नहीं हुई और न ही इसको लेकर किसी ने किसी तरह की कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है.
We all can see that group of Abduls are creating nuisance in Delhi Metro and shouting slogans like Naar-e-Takbeer & Allah Hu Akbar.
After looking at the large gathering, it is safe to assume that this video is either taken after Friday Prayers or after Muslim festival like Eid… pic.twitter.com/DawxMrhI3c
— Incognito (@Incognito_qfs) February 15, 2025