Valentine’s Day पर ऐसे उतारा गया प्यार का भूत… कहीं प्रेमी जोड़ों की चप्पलों से हुई सुताई, तो किसी ने छत से फेंका पानी-Video
Valentine’s Day: कल देश से लेकर विदेश तक में प्रेमी जोड़ों ने जमकर जमकर वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) सेलिब्रेट किया. पाश्चात्य सभ्यता से ओत-प्रोत प्रेम दिवस माने जाने वाले इस दिन को फिलहाल भारत में कितना स्वीकार किया गया है, इसके कुछ ताजा मामले सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में वायरल हो रहे हैं. दरअसल भारत की संस्कृति और परम्परा संस्कारों से भरी हुई है लेकिन आज की युवा पीढ़ी इसको मानने को तैयार नहीं है और पूरे साल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार किया जाता है.
भारत में शादी को संस्कार माना गया है और माना गया है कि शादी के बाद ही आपको अपनी पत्नी या पति से प्रेम करना है या फिर आप अगर किसी से प्यार करते भी हैं तो इसका दिखावा चुम्मा-चाटी करके सड़क पर न करें. कायदे से रहें और फिर विवाह बंधन में बंधने के बाद ही अपने इश्क को आगे बढ़ाएं लेकिन युवा पीढ़ी मानने को तैयार ही नहीं, वो तो इस वैलेंटाइन डे पर जहां जगह मिली वहीं शुरू होने की बात पर अमल करते दिखे.
Valentine Day मनाते हुए पकड़ा गया बेचारा
😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/UO03w3F7Re— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) February 14, 2025
सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़का छत पर अपनी प्रेमिका से मिलने आता है. इस पर लड़की की मां को ये भनक लग जाती है और वह भी छत पर पहुंच जाती है और लड़के के साथ ही अपनी बेटी पर भी चप्पलें बरसा देती हैं.
यह कुत्ते या कुत्तिया नहीं है है तो इंसान ही हैं
बस हरकतें जानवरों वाली है pic.twitter.com/wbfOBQxaQG
— Kikki Singh (@singh_kikki) February 14, 2025
तो वहीं एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि एक गली में एक लड़का लड़की को गोद में उठा के रोमांस कर रहा है. इसी दौरान छत से किसी ने पहले तो वीडियो बनाया फिर प्रेमी जोड़ों पर पानी फेंक दिया. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये वीडियो इसी 14 फरवरी का है या फिर पुराना है लेकिन मुद्दा जरूर गंभीर है कि युवा पीढ़ी अपनी किसी भी हरकत के लिए जरा भी शर्म महसूस नहीं कर रही है. इसी तरह के तमाम दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फिलहाल ये दोनों वीडियो कहां से सामने आए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन देखने में ये भारत के ही किसी हिस्से के लग रहे हैं.