ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है…? जीत के बाद नाचीं दिल्ली की पूर्व CM आतिशी; APP की महिला सांसद ने जश्न मनाने तरीके पर बोला हमला-Video
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल करते हुए लगातार 10 सालों तक सत्ता में रही आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है. कल आए नतीजों में पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक पार्टी के शीर्ष नेता तक इस चुनाव में हार गए हैं.
तो वहीं पूर्व CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से अपनी जीत बरकरार रखी और इसका जश्न भी दिल खोलकर मनाया और जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?? pic.twitter.com/zbRvooE6FY
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
फिलहाल उनके इस डांस की जमकर आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि जब पार्टी के शीर्ष नेता हार गए तो ऐसे में आतिशी को इस तरह से अपनी जीत का जश्न नहीं मनाना चाहिए तो वहीं आतिशी ने कहा है कि जश्न मनाने का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
हालांकि उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने जमकर आलोचना की है और कहा है ‘ये कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है ? पार्टी हार गई, सब बड़े नेता हार गये और Atishi Marlena ऐसे जश्न मना रही हैं ?
#WATCH | Delhi | Rajya Sabha MP Swati Maliwal offers prayers at Hanuman Temple, Connaught Place pic.twitter.com/oUrAVQmoVy
— ANI (@ANI) February 9, 2025
मीडिया से बात करते हुए स्वाति ने कहा कि ‘आतिशी को खुद पर शर्म आनी चाहिए। दिल्ली में AAP सत्ता से बाहर हो गई। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित बड़े नेता चुनाव हार गए। आतिशी किस बात का जश्न मना रही थीं- AAP की हार का’। तो वहीं अरविंद केजरीवाल को हारने के बाद स्वाति मालीवार दिल्ली के हनुमान मंदिर में दर्शन किया और कहा कि ये पूरा साल उनके लिए संघर्ष से भरा रहा. दरअसल स्वाति के साथ अरविंद केजरीवाल के सीएम रहते हुए सीएम हाउस में मारपीट हुई थी. इस पर इस मारपीट के लिए स्वाति ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था.
VIDEO | Delhi: “… We faced several difficulties and it was only God who stood by us. I could fight for truth because of God’s blessings. The one who is in front has a lot of power and money but truth always wins,” says Rajya Sabha MP Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) as she visits… pic.twitter.com/oyzZPNBBYM
— Press Trust of India (@PTI_News) February 9, 2025
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस तरह से भाजपा 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है. भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं. इस बार भाजपा ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था. तो वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। AAP स्ट्राइक रेट 31% रहा और उसे 40 सीटों का नुकसान हुआ. फिलहाल भाजपा में अब मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि भाजपा किसी महिला को दिल्ली का सीएम बना सकती है.
ये भी पढ़ें-सिंदूर भरते ही दारोगा पति ने सिपाही पत्नी को मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला-Video