लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) गोमती नगर एक्सटेंशन में रमजान के अंतिम शुक्रवार (जुम्मा) के अवसर पर कला जगत के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कुछ यूं किया कि लोग बस निहारते ही रह गए।
इस मौके पर नृत्य एवं रंगो से भरी कूची का अदभुद संगम देखने को मिला, जहां एक तरफ फुन फाया गीत पर सूफी नृत्य चल रहा था तो वहीं दूसरी ओर कला विभाग के छात्रों ने महज ढाई मिनट में अपने कैनवास पर सूफी के दृश्य को उकेर कर सभी को चकित कर दिया। डांस की कोरियोग्राफी शिक्षिका ज्योति भट्ट द्वारा की गई थी।
साथ ही लाइव पेंटिंग कला संकाय के एचओडी आशुतोष वर्धन के नेतृत्व में की गई। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य रूपम सलूजा और उपप्रधानाचार्य बारबरा अंबोसी के साथ ही हेड मिस्ट्रेस वरिंदर कौर और स्कूल के सभी शिक्षक एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। कक्षा 12 की अजीता, अर्पिता, महिषा, श्रेया,आकृति, इशिता सिन्हा द्वारा पेंटिंग बनाई गई।