डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 28 को मनेगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, लगेगी विज्ञान प्रदर्शनी
लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी फैकेल्टी के अंतर्गत संचालित रसायन विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी 2022 दिन सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, प्रथम तल, कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 11:00 बजे विज्ञान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डॉ अजय कुमार सिंह, सीईओ बायोटेक पार्क, लखनऊ मुख्य अतिथि होंगे एवं प्रोफेसर डॉ अभय कुमार जैन, जैनविद्या शोध संस्थान, लखनऊ विशिष्ट अतिथि होंगे और इनका इस दिन व्याख्यान कार्यक्रम भी होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान विभाग, गणित एवं सांख्यिकी विभाग माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं अभियांत्रिकी संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
ये खबरें भी पढ़ें-
आजमगढ़ जहरीली शराब मामला: आरोपियों पर लगेगा गैंगेस्टर, खंगाले जाएंगे बैंक एकाउंट, देखें वीडियो