Earthquake In Turkey: दो दिन में तुर्की में आया भूकम्प का पांचवां झटका, मचा कोहराम, मलबे के नीचे दबे बच्चों की सिसकियों से गूंजा आकाश, वायरल हुए रूह कंपा देने वाले वीडियो
तुर्की में भूकम्प ने भारी तबाही मचाई है. तुर्की के मलात्या में ऊंची-ऊंची इमारते भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई हैं. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉलिकल सेंटर (EMSC) ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार को पूर्वी तुर्की में 5.7 तीव्रता का भूकम्प आया है. यह पांचवां भूकम्प का झटका लगा है. इससे एक बार फिर से पूरा तुर्की हिल गया है. EMSC ने कहा है कि भूकम्प का केंद्र 46 किमी (28.58 मील) की गहराई में था. बता दें कि सबसे पहले भारत की ओर से भारतीय सेना के जवान तर्की के लोगों की मदद करने को भेजे गए हैं. (फोटो-सोशल मीडिया)
बता दें कि सोमवार को आए तीन जबरदस्त भूकम्पों ने तुर्की को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक अब करीब 5 हजार लोगों की जान जा चुकी है और 24 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं. सबसे पहले यहां 7.8 तीव्रता का भूकम्प आया, जिसने तुर्की को बहुत नुकसान पहुंचाया है. इसी के साथ दर्जनों आफ्टरशॉक्स भी आए.
मालूम हो कि 7.8 तीव्रता का भूकम्प इतना जबरदस्त था कि इसके झटके सीरिया, लेबनान और इजरायल में भी महसूस किए गए थे. दूसरा भूकम्प पहले भूकम्प आने के कुछ घंटों बाद आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 दर्ज की गई है. यह भूकम्प मध्य तुर्की में आया था. शाम को 6.0 तीव्रता का एक और भूकम्प आया. इससे और अधिक क्षति और जानमाल का नुकसान हुआ. इसके बाद मंगलवार को सुबह 5.9 तीव्रता का चौथा भूकम्प आया था, जिसने लोगों की दहशत बढ़ा दी है. एक के बाद एक भूकम्प के झटकों ने यहां के बचे नागरिकों को तोड़ कर रख दिया है. वहीं वायरल हो रहे वीडियो रूप कंपा देने वाले हैं. कहीं मलबे के नीचे बच्चा दबा दिखाई दे रहा है तो कहीं बिल्ली का बच्चा दबा है, जिसे रेस्क्यू कर बचाया जा रहा है.
यहां देखें वीडियो