Earthquake: ताइवान में भूकंप से तबाही…घर-इमारतें जमींदोज; डरा देने वाले Videos वायरल

January 21, 2025 by No Comments

Share News

Earthquake Tremors Video Viral: ताइवान में आज भोर में आए जोरदार भूकंप ने तमाम घरों व इमारतों को जमींदोज कर दिया है. इस प्राकृतिक आपदा के बाद चारो तरफ तबाही ही तबाही दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जो कि भूकंप की भयावह तस्वीर बयां कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताइवान में दक्षिणी इलाके में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई और इस भूकंप का केंद्र ताइवान के ही युजिंग शहर में मिला। इस तेज भूकंप से धरती हिल गई है. अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (USGS) ने इस भूकंप की पुष्टि की। युजिंग से 12 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में इस भूकंप का सेंट्रल पॉइंट था। करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है। भूकंप के तेज झटकों से एक पुल भी ढहा है।

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। फिलहाल किसी की मौत होने की खबर नहीं है, लेकिन 27 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. मकानों की छतें गिर गईं और कई घर जमींदोज भी हुए हैं। दुकानों और शोरूम में सामान बिखरकर टूट गया। भूकंप से युजिंग शहर में कई इमारतें ढह गईं।  घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। तो वहीं 5 लोगों को ध्वस्त हुए एक मकान के मलबे से निकाला गया है।

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-पहले खैनी रगड़ कर फांक ली फिर दी परीक्षा, परीक्षा कक्ष से वायरल हुए इस Video ने खड़े किए कई सवाल