पहले खैनी रगड़ कर फांक ली फिर दी परीक्षा, परीक्षा कक्ष से वायरल हुए इस Video ने खड़े किए कई सवाल
January 15, 2025
No Comments
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें परीक्षा देने से पहले एक छात्र परीक्षा कक्ष के अंदर ही खैनी बनाकर फांकते हुए दिख रहा है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो होते हैं लेकिन ये सवाल भी खड़े करते हैं कि एग्जाम हॉल में रील बनाने की परमिशन शख्स को दी किसने.
इसी के साथ ही इस रील में ये भी दिखाई दे रहा है कि हर छात्र के पास मोबाइल फोन है. ये वीडियो फिलहाल बिहार का बताया जा रहा है लेकिन प्रमाणिक तौर से वीडियो कहां का है ये स्पष्ट नहीं हुआ है.
वीडियो को paramveer_ahiran_br26 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लोग परीक्षा की इस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
View this post on Instagram