Facebook नहीं अपने यूजर्स का सगा… कर दिया आपका सौदा, अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके निजी चैट

April 2, 2024 by No Comments

Share News

Facebook: ये तो सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी इंटरनेट कंपनियां किसी की सगी नहीं हैं। हालांकि बहुतेरी इंटरनेट कंपनियां फ्री में सेवाएं देने का दावा करती हैं और इसी भ्रम में लोग पड़े रहते हैं. साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम मैसेज तक इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मैसेंजर के जरिए करते हैं लेकिन वास्तव में इन सबसे लिए वह आपको फ्री में सर्विस नहीं दे रहे हैं बल्कि आपको सेवाएं देने के बदले में वह आपके निजी डाटा (आपकी जानकारी) उनको पहुंचा रहे हैं.

इसको लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. Facebook को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसने एक बड़ा सौदा कर लिया है और यह सौदा किसी सामान का नहीं, बल्कि आपके डाटा का किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक Facebook ने नेटफ्लिक्स (netflix) के साथ एक साझेदारी की है जिसके तहत प्राइवेट मैसेज के बदले डाटा शेयर करने का करार हुआ है। इस साझेदारी के तहत Facebook अपने मैसेंजर यूजर्स के निजी चैट का डाटा नेटफ्लिक्स को देगा और बदले में नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स का डाटा फेसबुक को देगा।

इस पूरी जानकारी का खुलासा एक दस्तावेज के सामने आने के बाद हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये खुलासा मेटा द्वारा अपने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को बंद करने के फैसले के बीच हुआ है। मेटा ने स्ट्रीमिंग व्यवसाय को खत्म करने का निर्णय लिया था। पिछले साल अप्रैल में फेसबुक वॉच पर रेड टेबल टॉक जैसे मूल शो भी शामिल थे।

तो वहीं जो डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं उसमें दावा किया गया है कि फेसबुक और नेटफ्लिक्स के बीच यह सौदा 2013 में हुआ था। जबकि इससे पहले मेटा ने कहा था कि फेसबुक मैसेंजर के चैट एंड टू एंड इंक्रिप्डेट हैं। माना जाता है कि Facebook Watch को बंद कराने के पीछे भी नेटफ्लिक्स का ही हाथ है। तो वहीं Netflix ने फेसबुक पर अपने विज्ञापन को 150 मिलियन प्रति डॉलर तक कर दिया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह सब साल 2019 से हो रहा है।