सर्व ब्राह्मण समाज का फाग उत्सव: जमकर हुई फूलों की बारिश और नृत्य, राधा-कृष्ण और हनुमान जी ने मोहा मन, देखें वीडियो
इंदौर। स्कीम नंबर 54 स्थित कान्यकुब्ज नर्सिंग कॉलेज परिसर में चैत्र नवरात्र की तृतीया के मौके पर रविवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज का होली मिलन एवं फाग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सुंदर भजनों के बीच लोगों ने जमकर फूलों की बारिश की और नृत्य किया। इस दौरान राधा कृष्ण बने कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी समाज के अध्यक्ष पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला, पं. सुरेश चंद्र द्विवेदी, पं. कृपाशंकर शुक्ला, उपाध्यक्ष व ट्रस्टी पं. अन्नू वाजपेई, पं. योगेंद्र महंत, पं. योगेश मिश्रा, पं. प्रकाश मिश्रा, पं. अशोक द्विवेदी, पं. गायत्री प्रसाद शुक्ला, पं. आरके शुक्ला, देवास कान्यकुब्ज समाज अध्यक्ष पं. धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी, पं. अनमोल तिवारी, पं. अनूप मिश्रा, डॉक्टर प्रदीप
मिश्रा, पं. अनूप शुक्ला आदि की उपस्थिति में फूलों की भीनी- भीनी खुशबू के बीच प्रसिद्ध गायक गन्नू महाराज ने भजनों का जो समां बांधा वो घंटो चलता रहा। इस दौरान सभी एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई देते नजर आ रहे थे। युवा महिलाएं बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद से रही थीं, तो बच्चे भी अपनी माताओं का अनुसरण करते हुए दिखाई दे रहे थे। इस तरह से फाग उत्सव में भारतीय संस्कृति और परम्परा की झलक भी देखने को मिली।
श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा एवं महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम की संयोजक अंजलि (अंजू) संजय शुक्ला, सुलेखा बृजेश शुक्ला एवं कुसुम तिवारी ने बताया महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायक गन्नू महाराज के फाग गीतों के बीच हनुमान जी भी प्रकट हुए। वास्तव में एक कलाकार हनुमान जी के वेश में भजनों पर थिरकते हुए सबके बीच में पहुंचे तो लोगों को उन्होंने सच के हनुमान जी की अनुभूति की। इसी बीच समाज में कौतूहल मच गया, जब हनुमान जी बने कलाकार खंभे पर चढ़ गए। बच्चों ने ताली बजाकर हनुमान जी का जयकारा लगाया। अतिथियों का स्वागत पं. बृजेश शुक्ला, पं. रामचंद्र दुबे, पं. दीपक शुक्ला, अजय दीक्षित ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज की महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।