एक व्यक्ति के खाते में बैंक की गलती से पहुंचे पांच लाख, लौटाने से किया इंकार, कहा प्रधानमंत्री ने भेजा 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

पटना। बिहार के खगड़िया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक के खाते में किसी के पैसे बैंक की गलती से चले गए तो उसने यह कह कर वापस करने से मना कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैसे भेजे हैं। युवक के खाते में 5.5 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। उसके पैसे वापस न करने की वजह से बैंक परेशान है और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।  

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां खगड़िया में स्थित ग्रामीण बैंक ने एक बड़ी गलती करते हुए मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के मूल निवासी रंजीत दास के खाते में 5.5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस पर बैंक ने पैसा लौटाने को कहा तो रंजीत ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इसके बाद कई नोटिस बैंक ने जारी की, लेकिन रंजीत ने पैसा वापस नहीं किया। इस पर थक हार कर बैंक ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हालांकि इस सम्बंध में रंजीत का कहना है कि इस साल मार्च में मेरे खाते में जब पैसा पहुंचा तो मुझे लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे के मुताबिक हर किसी के बैंक में पैसा भेज रहे होंगे। उन्होंने खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था। तो मुझे लगा कि यह उसकी पहली किस्त हो सकती है। इस पर मैंने सारा पैसा निकाल कर खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में कोई पैसा नहीं बचा है। इसलिए अब मैं पैसा वापन नहीं कर सकता। उधर मानसी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर रंजीत दास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। 

अन्य खबरें-

1-2017 से पहले की सरकार पर PM ने साधा निशाना, कहा गरीबों को नहीं दिया जाता था केंद्र की योजनाओं का लाभ, माफियाओं का था राज

2-PM नरेंद्र मोदी ने कहा अब अलीगढ़ के हथियार से होगी हिंदुस्तान की रक्षा, बचपन की ये यादें ताजा कर गए प्रधानमंत्री, देखें वीडियो

3-PM NARENDRA MODI: न परेशान हों गन्ना किसान मिलेगा बड़ा लाभ, गन्ने से बनने वाले इथेनॉल का उपयोग बढ़ाया जा रहा है ईंधन में

4-उत्तर प्रदेश में हो रहा है 8 नए विश्वविद्यालयों का निर्माण, देखें योगी ने क्यों कहा सोने पे सुहागा, वीडियो