MP:चार युवतियों ने मिलकर बीच सड़क डंडे से जमकर पीटा पिज्जा डिलवरी गर्ल को, वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है पूरा मामला
इंदौर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं मिलकर एक युवती को पीटती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर की है। पुलिस के मुताबिक घटना तीन दिन पहले की है। एक पिज्जा कम्पनी की महिला कर्मचारियों ने आपसी विवाद के चलते अपनी ही एक महिला साथी की सरेराह पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पूरी घटना द्वारिकापुरी की बताई जा रही है। फूड कम्पनी डोमिनोज में कार्यरत नंदिनी यादव ने पिंकी और उसकी तीन महिला साथियों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धारओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस सम्बंध में इंदौर के पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवतियां डोमिनोज कम्पनी में काम करती हैं। आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
देखें क्या आरोप लगाया नन्दिनी ने
पूरे मामले को लेकर नन्दिनी ने आरोप लगाया है कि शनिवार को वह नौकरी करने के लिए जा रही थी, कि इसी बीच पिंकी तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर रास्ते में उसे रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पर वह जमीन पर गिर पड़ी और चिल्लाकर लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए नहीं आया।