Gujarat: मोरबी में केबल पुल टूटने से नदी में गिरकर 60 से अधिक लोगों की मौत, मचा हाहाकार, वीडियो में देखें लोगों खुद को बचाने की किस तरह कर रहे हैं जद्दोजहद, मृतकों के परिवार को 6-6 लाख मुआवजे की घोषणा
गुजरात से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां के मोरबी में मच्छु नदी में एक केबल पुल के टूटने से दर्जनों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 लोग पुल पर मौजूद थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर अधिकारियों से तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और घटना पर निगरानी रखने के लिए कहा है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि वह इस घटना पर लगातार नजर रखे हुए हैं। एंबुलेंस को तुरंत रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने भी मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की मदद की घोषणा की है।
हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुँच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।”
बता दें कि मोरबी में यह पुल हाल ही में जनता के लिए दोबारा खोला गया था। हालांकि, मरम्मत के बावजूद यहां इकट्ठा हुई भीड़ के वजन की वजह से पुल टूट गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय विधायक और राज्य मंत्री ब्रजेश मेरजा ने मीडिया को जानकारी दी है कि प्रशासन पूरे मामले की निगरानी कर रहा है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब पुल टूटा तो उन्होंने महिलाओं और बच्चों को इसकी केबल से लटकते भी देखा। इसी के साथ जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसे देखकर यहां के मंजर का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोग पुल में निकले सरिए की मदद से ऊपर चढ़ कर निकलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो वहीं सैकड़ों लोग नदी में डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं। रात होने के कारण लोग स्पष्ट नहीं देख पा रहे हैं। (फोटो वायरल वीडियो से ली गई है)
यहां देखें वीडियो